खबरों में बीकानेर
👇
आज शिक्षा मंत्री डॉ कल्ला से निगम आयुक्त की शिकायत करेंगे कांग्रेस पार्षद
औरों से हटकर सबसे मिलकर

✍️
आज शिक्षा मंत्री डॉ कल्ला से निगम आयुक्त की शिकायत करेंगे कांग्रेस पार्षद
बीकानेर । कांग्रेस पार्षदों ने गांधी पार्क में मिटिंग आयोजित कर नगर निगम आयुक्त के रवैये को असहनीय बताया और विरोध जताया।
गांधी पार्क में जुटे इन पार्षदों ने आयुक्त के खिलाफ आगामी रणनीति के लिये विमर्श किया और पार्टी के उच्च पदाधिकारियों तक शिकायत पहुंचाने का निर्णय लिया । पूर्व नेता प्रतिपक्ष जावेद पडि़हार और निर्दलीय पार्षद मनोज विश्नोई की अगुवाई में आयोजित इस मिटिंग में मौजूद पार्षदों ने एक सुर में कहा कि हमें
ऐसा आयुक्त किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं है जो
पार्षदों के साथ अभद्रता से पेश आता हो और
उन्हे पागल समझता हो। पार्षदों ने निर्णय किया हम शनिवार को बीकानेर आ रहे केबिनेट मंत्री
डॉ.बी.डी. कल्ला से मुलाकात कर उनके समक्ष
आयुक्त की शिकायत दर्ज करायेगें। पार्षदों ने कहा कि ऐसे आयुक्त को हटाया जाना चाहिए जो पार्षदो के साथ अभद्रता से पेश आता हो। मिटिंग में पार्षद आंनद सिंह सोढ़ा, दुर्गाशंकर बिस्सा सहित काफी कांग्रेस पार्षद मौजूद थे।
0 Comments
write views