Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

खादी के विचार से युवाओं को जोडें - डॉ. कल्ला नवीन खादी भंडार का हुआ उद्धाटन


खबरों में बीकानेर



👇

खादी के विचार से युवाओं को जोडें - डॉ. कल्ला


 नवीन खादी भंडार का हुआ उद्धाटन
बीकानेर, 9 नवंबर। शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने कहा कि खादी महज वस्त्र नहीं वरन एक विचार है। वस्त्र उद्योग के वर्तमान रूझानों के अनुरूप खादी में आवश्यक बदलाव कर युवा पीढ़ी को खादी पहनने के लिए प्रेरित करें।


डॉ. कल्ला ने बुधवार को बीकानेर विशुद्ध खादी ग्रामोद्योग समिति द्वारा पंचशती सर्किल पर नए खादी भंडार के उद्घाटन अवसर पर यह बात कही। 

 इस अवसर पर खादी व ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष बृजकिशोर शर्मा ने कहा कि  फैशन, रंग व डिजाइन में खादी के नए युवाओं द्वारा पंसद किए जा रहे हैं। 

समिति के पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। 












औरों से हटकर सबसे मिलकर


✍️




Post a Comment

0 Comments