Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

अधिवक्ता संस्था ने की आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग


खबरों में बीकानेर



👇

अधिवक्ता संस्था ने की आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग 

बीकानेर 9 नवंबर 2022 
 डॉ आंबेडकर अधिवक्ता संस्था राजस्थान के तत्वाधान में बीकानेर के अधिवक्ताओं ने बीकानेर जिले में पिछले कुछ महीनों से दलितों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ मुख्यमंत्री  राजस्थान सरकार को ज़िला कलेक्टर  बीकानेर के माध्यम से ज्ञापन दिया गया। 


जिसमें विशेष रुप से पुलिस थाना नापासर 
 पुलिस थाना गंगाशहर तथा पुलिस थाना बज्जू श्री कोलायत संबंधित उल्लेख किए गए मामलों में आरोपीगण को शीघ्र गिरफ्तार कराने की मांग की गई। 

ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष लालचंद मेघवालएड. सलीम राठौड़ प्रभु दयाल करेला एड.मनीष जयपाल एड. भंवर जनागल एड.मेघराज परिवार एड.मनोज नायक एड.आदि अधिवक्ता आदि शामिल रहे। 











औरों से हटकर सबसे मिलकर


✍️




Post a Comment

0 Comments