Type Here to Get Search Results !

झाड़ली गोशाला में नोखा तहसील क्षेत्र की गौशालाओं का प्रशिक्षण



✳️झाड़ली गोशाला में नोखा तहसील क्षेत्र की गौशालाओं का प्रशिक्षण ✴️🔆














*खबरों में बीकानेर*

✍️


बीकानेर जिले की समस्त गौशालाओं का तहसील अनुसार गौशाला प्रशिक्षण व मार्गदर्शन कार्यक्रम का आयोजन

    बीकानेर गौशाला संघ ने आज झाड़ली गोशाला में नोखा तहसील क्षेत्र की गौशालाओं का प्रशिक्षण एवं कार्यक्रम का आयोजन किया। यह आयोजन संत देवनाथ जी महाराज, महंत पूर्णस्वरूप जी महाराज झाड़ेली के पावन सानिध्य में किया गया, इस महती आयोजन में संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग डॉ वीरेंद्र कुमार जी नेत्रा, बीकानेर गोपालन शाखा के अधिकारी डॉ राजेंद्र जी स्वामी, वह पशुपालन विभाग के सहायक सूचना अधिकारी गोपाल सिंह जी नाथावत,डा.रितुमिढा, बीकानेर गोशाला संग के बीकानेर तहसील अध्यक्ष प्रेम कुमार गोदारा थे।


इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष सूरजमाल सिंह जी नीमराना ने बताया कि आगामी अनुदान आदि को लेकर यह प्रशिक्षण गौशालाओं के लिए बहुत ही सकारात्मक रहेगा नई गौशाला को अनुदान किस प्रकार मिले राज्य सरकार की क्या-क्या योजनाएं हैं इस विषय में विभाग के अधिकारियों ने विस्तार से बताया।


      बीकानेर गौशाला संघ के महामंत्री निरंजन सोनी ने कहा कि बीकानेर गोशाला संघ के द्वारा पशुपालन विभाग के सहयोग से गौशाला संचालकों का एक दिवसीय मार्गदर्शन एवं प्रशिक्षण आयोजित किया गया। जिले के सभी गौशाला संचालक तहसील के अनुसार संबंधित दिनांक और स्थान पर पधार कर मार्गदर्शन और प्रशिक्षण आवश्यक रूप से लेवे,यह मार्गदर्शन एवं प्रशिक्षण आगामी अनुदान, गौशाला प्रबंधन, गोशाला संचालन, आदि विषयों को लेकर दिया जा रहा।



     इस अवसर पर संघ के नोखा तहसील अध्यक्ष हनुमान जी तर्ड ने कहा कि इस प्रशिक्षण में सभी नई पुरानी गौशालाओं के सदस्य सादर आमंत्रित हैं, और जो नई गोशाला खोलना चाहते हैं अथवा जिन नई गौशाला का पंजीयन हुआ है, वह भी इस महती बैठक में आकर गौशाला संचालन किस प्रकार किया जाए, उसका लाभ ले सकते हैं। हैं। इस प्रशिक्षण में विशेषकर गौशाला के अध्यक्ष मंत्री उपाध्यक्ष कोषाध्यक्ष व प्रबंधक अथवा जो नियुक्त व्यक्ति है, उन्हें प्रशिक्षण व मार्गदर्शित किया जा रहा है।



      इस अवसर पर बीकानेर गोशाला संघ के उपाध्यक्ष सरवन सिंह राठौड़ ने बताया कि वर्तमान में 5 महीने के अनुदान के लिए प्रक्रिया प्रारंभ हो रही है 01 नवंबर 2022 से 31 मार्च 2023 तक का समय तय किया गया है, इस अनुदान को कैसे लिया जाए, नई गौशाला अनुदान में केसे सम्मिलित हो सकती हैं, और क्या-क्या समस्याएं आएगी, उनका समाधान क्या रहेगा, अनुदान का प्रारूप क्या रहेगा, उन सभी विषय पर गोपालन विभाग वह संगठन के वरिष्ठ सदस्यों ने हमारा मार्गदर्शन किया।


   इस बैठक, डॉ वीरेंद्र कुमार जी नेतरा,डा. राजेंद्र जी स्वामी, गोपाल सिंह जी नाथावत ने गौशालाओं का मार्गदर्शन किया। वह आशीर्वाद देते हुए महंत पूर्ण स्वरूप जी महाराज ने कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण से गौशाला का सुव्यवस्थित संचालन होगा सरकार व संगठन इस प्रकार के प्रशिक्षण हमेशा करवाते रहें।


     आज की बैठक में संगठन के पीथाराम,नंदलाल,भंवरलाल, जुगल किशोर पारिक, रानीदानसिह सारुण्डा, किशन सुथार, लक्ष्मण विश्नोई,गोप सिंह राजपुरोहित,लाल सिंह राजपुरोहित,आनंद मल, सुखराम विश्नोई,हिराराम, सूरजमल बजाज, मूल सिंह, राम जी व्यास, सत्यनारायण शर्मा, रामचंद्र,ब्रजराज, कालुराम, सरवण कूकना, भीम सिंह शोवा, आज की बैठक में,मुकाम,जांगलु,किसनादेसर,देसलसर,हिंयादेसर,रासीसर, भादला, नाथूसर,अनखीसर,कक्कू,बनिया, सुरपुरा, सिंधु, मोरखाना, मसूरी, जसरासर, झाड़ली,सारुण्डा,रोड़ा,रायसर, थावरिया,हिमटसर,काकडा, घट्टू ,गजरुपदेसर,मेंनसर,जैसलसर,लालमदेसर बडा, कुचोर अगुणी, आदि नोखा तहसील क्षेत्र की गौशाला संचालकों ने भाग लिया। आगामी बैठक श्री डूंगरगढ़ तहसील क्षेत्र की गौशालाओं का मार्गदर्शन व प्रशिक्षण 27 नवंबर को बापेउ गौशाला ग्राम बापेउ तहसील श्री डूंगरगढ़ बीकानेर में आयोजित किया जाएगा।

               





Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies