Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

कांग्रेस नेता राजेन्द्र सोनी का बीकानेर में स्वागत किया, बोर्ड गठन पर चर्चा की

🔆कांग्रेस नेता राजेन्द्र सोनी का बीकानेर में स्वागत किया✳️बोर्ड गठन पर चर्चा की ✴️


















*खबरों में बीकानेर*

✍️

कांग्रेस नेता राजेन्द्र सोनी का बीकानेर में स्वागत  किया

कांग्रेस ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय कोर्डिनेटर व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व गुजरात विधानसभा चुनाव में बड़ौदा शहर प्रभारी राजेन्द्र सोनी का बीकानेर में स्वागत 

 बीकानेर 22 नवम्बर। कांग्रेस ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय कोर्डिनेटर व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व गुजरात विधानसभा चुनाव में बड़ौदा शहर प्रभारी राजेन्द्र  सोनी का बीकानेर में आने पर मंगलवार को स्वागत किया गया।        
       
इस अवसर पर  शिवनारायण मोसुण, ओमप्रकाश जी कांटा (नाल) श्रवण (रवि)कुकरा, गौपाल जोड़ा , मुरली मौसूण धर्मचंद मांडण,मेघराज मोसुण, जीतू मोसुण, विनोद मोसुण 
सहित अन्य वरिष्ठ समाज बंधु उपस्थित रहे। 
जिन्होंने इन्हें मालाएं पहनाकर स्वागत व अभिनंदन किया। 

इस अवसर पर बीकानेर के अवस्थित सभी स्वर्णकारों ने इनसे स्वर्णकार कला बोर्ड के गठन करवाने की मांग रखी। राजेन्द्र सोनी ने सम्बोधित करते हुवे कहा कि जल्दी ही मुख्यमंत्री से मिलकर इस सम्बंध में बात रखेंगे। इस अवसर पर शिवनारायण मोसुन,ओमप्रकाश सोनी,(कांटा) श्रवण कुकरा आदि ने सम्बोधित किया। 


Post a Comment

0 Comments