खबरों में बीकानेर
👇
औरों से हटकर सबसे मिलकर

✍️
रेलयात्रियों को सौंपा इमानदार रेलकर्मियों ने लाखों का सामान
रेल कर्मचारियों ने ईमानदारी का परिचय देते हुए तत्परता से पहुंचाया रेल यात्रियों को ट्रेन में भूले कीमती सामान
बीकानेर
करण घरू निवासी बीकानेर नाम का एक यात्री ट्रेन संख्या-04790, बीकानेर-रेवाड़ी यात्री गाड़ी से अपनी पत्नी के साथ नापासर में एक विवाह समारोह में भाग लेने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान जल्दबाजी में वे अपना 4,50,000 रुपये मूल्य के आभूषणों से भरा बैग ट्रेन में ही भूल गए। / - नापासर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरते समय।
उसी ट्रेन में चेकिंग कर रहे बीकानेर के एसीजेएम दस्ते के आरपीएफ कांस्टेबल चेलदान और टीटीई राजीव जोशी को इसकी जानकारी दी गई।
दोनों ने ट्रेन में बैग की तलाशी ली और बैग को दूसरी ट्रेन से नापासर स्टेशन लाया गया । नापासर स्टेशन पर बैग मालिक करण घरू को बुलाया गया और उन्हे बेग सौंप दिया.
यह जानकारी वरि.मंडल वाणिज्य प्रबंधक, उ.प.रे.,बीकानेर ने दी है।
- 31.10.2022
*बीकानेर रेल मंडल पर राष्ट्रीय एकता दिवस तथा सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन*
उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर मंडल पर सोमवार दिनांक 31.10.2022 को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस का आयोजन तथा सतर्कता जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ हुआ। मंडल रेल प्रबंधक श्री राजीव श्रीवास्तव ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर अधिकारियों और कर्मचारियों को मंडल रेल प्रबंधक ने राष्ट्रीय एकता ही शपथ दिलाई ।
उपस्थित रेल कर्मियों ने एक दूसरे का हाथ थाम मानव श्रृंखला बनाकर एकता का परिचय दिया। इसी कार्यक्रम के दौरान सतर्कता जागरूकता सप्ताह का भी शुभारंभ किया गया। मंडल रेल प्रबंधक ने सभी को सत्य निष्ठा की प्रतिज्ञा दिलाई। वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री सुरेंद्र सिंह बारहठ ने सतर्कता जागरूकता सप्ताह में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों के बारे में सभी को अवगत कराया। इस सप्ताह के दौरान भ्रष्टाचार मुक्त भारत विकसित भारत विषय पर संगोष्ठी , वाद विवाद प्रतियोगिता, निबंध, चित्रकला तथा स्लोगन प्रतियोगिता, नागरिक ग्राहकों के लिए शिकायत निवारण शिविर तथा स्काउट गाइड द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जाएगा।
सोमवार को कार्यक्रम में मंडल रेल प्रबंधक के साथ, अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री एसएस चौहान, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री सुरेंद्र सिंह बारहठ, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अनिल कुमार रैना तथा मंडल के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
वरि.मंडल वाणिज्य प्रबंधक, उ.प.रे.,बीकानेर
- 31.10.2022
0 Comments
write views