खबरों में बीकानेर
👇
औरों से हटकर सबसे मिलकर

✍️
जैन पी.जी कॉलेज में आज टीटी प्रतियोगिता का आगाज होगा
श्री जैन पी जी महाविद्यालय में अंतर महाविद्यालय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आगाज
बीकानेर। श्री जैन पी जी महाविद्यालय में 1 नवंबर को टेबल टेनिस खेल की अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता का उद्घाटन महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के खेल सहायक निदेशक यशवंत गहलोत द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में सुबह 9:15 बजे किया जाएगा। प्राचार्य डॉ. राजेंद्र चौधरी ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता विजय कुमार कोचर अध्यक्ष, श्री जैन पी जी महाविद्यालय प्रबंध समिति द्वारा की जाएगी।
प्राचार्य डॉ. राजेंद्र चौधरी ने बताया कि विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रबंध समिति सदस्य कुणाल कोचर व मनोज बांठिया होंगे। इसके साथ ही विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के तौर पर डॉ हेमंत सिंह, प्राचार्य डी पी टी टी कॉलेज, नाल तथा पर्यवेक्षक के तौर पर श्री रामसिंह सेंगर उपस्थित रहेंगे।
महाविद्यालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ शिवराम सिंह झांझडिया ने बताया कि इस अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता में बीकानेर संभाग के चारों जिलों से विभिन्न महाविद्यालयों की महिला वर्ग और पुरुष वर्ग की टीमें हिस्सा लेंगी।
0 Comments
write views