खबरों में बीकानेर
🌞
👇
औरों से हटकर सबसे मिलकर

✍️
गौशाला संचालकों को प्रशिक्षण 20 नवंबर से
बीकानेर
बीकानेर गौशाला संघ ने जिले की समस्त गौशालाओं का तहसील अनुसार गौशाला प्रशिक्षण व मार्गदर्शन कार्यक्रम तय किया है।
संघ के द्वारा पशुपालन विभाग के सहयोग से गौशाला संचालकों को क्रमशः एक दिवसीय मार्गदर्शन एवं प्रशिक्षण किया जाएगा। यह मार्गदर्शन एवं प्रशिक्षण आगामी अनुदान, गौशाला प्रबंधन, गोशाला संचालन, आदि विषयों को लेकर दिया जाएगा।
*प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक, समय , व स्थान निम्न अनुसार रहेगा--*
1.दिनांक- 20 नवंबर 2022 बीकानेर तहसील क्षेत्र के गौशाला संचालक की बैठक, केसर देसर गौशाला, ग्राम केसर देसर जाटान प्रातः 11:00 बजे।
2.दिनांक 26 नवंबर 2022
नोखा तहसील क्षेत्र की गौशाला की बैठक झाड़ेली गौशाला प्रातः 11:00 ग्राम झाड़ेली नोखा।
3.27 नवंबर 2022 श्री डूंगरगढ़ तहसील क्षेत्र के गौशालाओं की बैठक बापेउ गौशाला, ग्राम बापेउ श्री डूंगरगढ़ प्रातः 11:00 बजे।
4.03 दिसंबर 2022 लूणकरणसर तहसील क्षेत्र की गौशालाओं की बैठक रोझा गौशाला, ग्राम रोझा तहसील लूणकरणसर प्रातः 11:00 बजे।
5.10 दिसंबर कोलायत बज्जू तहसील क्षेत्र के गौशालाओं की बैठक श्री कोलायत जी गौशाला कोलायत प्रातः 11:00 बजे।
6.11 दिसंबर 2022 खाजूवाला पुगल छतरगढ़ तहसील क्षेत्र की गौशाला की बैठक श्री कृष्ण गौशाला राजस्थान गोसेवा संघ खाजूवाला प्रातः 11:00 बजे।
0 Comments
write views