खबरों में बीकानेर
🌞
👇
औरों से हटकर सबसे मिलकर

✍️
*भैरवाष्टमी महोत्सव 16 नवम्बर को*
हर वर्ष की भान्ति इस वर्ष श्री त्रिलोचन कोडाणा मनोकामना सिद्धी भैरुनाथ, होलिका चौक, नत्थुसर बास में 16 नवंबर को भैरवाष्टमी वार्षिक महोत्सव मनाया जायेगा। व्यवस्थापक दिनेश सांखला के अनुसार सभी कार्यक्रम परम आदरणीय श्री शिवसत्य नाथ जी महाराज के सानिध्य मे संपन्न होंगे, जिसके अन्तर्गत प्रात: 8 बजे गणेश पूजन के साथ अभिषेक, संगीतमय भैरु पाठ, हवन, महाआरती और महाप्रसाद(भंडारा) आदि होंगे। बाबा भैरूनाथ का विशेष श्रृंगार किया जायेगा।
0 Comments
write views