खबरों में बीकानेर
👇
औरों से हटकर सबसे मिलकर

✍️
भगवान महावीर स्वामी के निर्वाण व गौत्तम स्वामी के केवल्य
ज्ञान दिवस पर मंदिरों में चढ़ाएं लड्डू, किया चैत्यवंदन
आसानियों के चौक के महावीरजी मंदिर दर्शन वंदन
वैदों के महावीरजी में चढ़ाया भगवान महावीर स्वामी का निर्वाण लड्डू
बीकानेर, 26 अक्टूबर। जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ संघ की वरिष्ठ साध्वीश्री मृगावती, सुरप्रिया व नित्योदया के सान्निध्य बुधवार को सुबह पांच बजे भगवान महावीर के निर्वाण दिवस तथा गौतम स्वामी के केवल्य ज्ञान दिवस के उपलक्ष्य में सूर्य ग्रहण के बाद जैन विधि से मंदिरों के पट््ट खोले गए। ग्रहण के समय व दीपावली की रात को अनेक श्रावक-श्राविकाओं ने मंत्रों का जाप किया।
साध्वीवृंद ने रांगड़ी चौक के सुगनजी महाराज के उपासरे में सुबह छह बजे से सात बजे तक गौतम स्वामी के रास का वांचन किया गया, उसके बाद गाजे बाजे से चैत्यवंदन करते हुए डागा पिरोल के सामने के भगवान महावीर स्वामी, भुजिया बाजार के प्राचीन चिंतामणि जैन मंदिर व भगवान पार्श्वनाथ आदि मंदिरों में श्रावक-श्राविकाओं के साथ दर्शन वंदन किया तथा भगवान महावीर स्वामी के निर्वाण व गौत्तम स्वामी के केवल्य ज्ञान दिवस पर लड्डू चढ़ाएं । लड्डू चढ़ाने का लाभ श्री सुगनजी महाराज का उपासरा ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष भीखम चंद बरड़िया,धीरज कुमार, स्नेहलता,, नमन व पूर्वी बरड़िया ने लिया तथा श्रद्धा व भक्ति से मंदिरों में निर्वाण व केवल्य ज्ञान के लडडू चढ़ाएं। डागा पिरोल के सामने स्थित भगवान महावीर स्वामी के मंदिर के पट््ट खोलने का लाभ हरी सिंह, विमला देवी पारख परिवार ने लिया। इस परिवार के सदस्यों ने जैन विधि अनुसार मंदिर के पट््ट खोले ।
साध्वीश्री मृगावती ने बुधवार को सुबह प्रवचन में कहा कि गुरु गौतम स्वामी व्याकरण, न्याय, अलंकार, पुराण, उपनिषद, वेद आदि स्वधर्म के शास्त्रों के प्रकांड विद्वावान थे। उन्होंने 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी से अपने 500 शिष्यों के साथ दीक्षा ली तथा मुख्य गणधर बनें। गौतम स्वामी लब्धियों के भंडार थे । उन्होंने अपने जीवन में लब्धि का उपयोग दो बार किया। सुख समृद्धि के लिए सैकड़ों वर्षों के बाद वर्तमान में भी देश विदेश में प्रवास कर रहे जैन समाज के श्रावक-श्राविकाएं ’अंगूठे अमृत बसे लब्धि तणा भंडार, श्री गुरु गौतम सिमरिएं, वांछित फल दातार। गणधर गौतम स्वामी को भगवान महावीर स्वामी के मोक्ष के दूसरे दिन कार्तिक सुदी एकम को केवल्य ज्ञान हुआ।
वैदों के महावीरजी में चढ़ाया भगवान महावीर स्वामी का निर्वाण लड्डू
बीकानेर, 26 सितम्बर। जैन श्वेताम्बर तपागच्छ संघ की साध्वीश्री सौम्यप्रभा, सौम्य दर्शना, अक्षय दर्शना व परमदर्शना के सान्निध्य में बुधवार को बैदों के चौक के प्राचीन भगवान महावीर स्वामी के मंदिर में उनके के निर्वाण दिवस तथा गुरु गौतम स्वामी के केवल्य ज्ञान दिवस पर लड््डू चढ़ाया गया। साध्वीवृंद ने रांगड़ी चौक के तपागच्छ उपासरे में गौतम रास का वांचन किया तथा गाजे बाजे के साथ विभिन्न जैन बहुल्य मोहल्लों से होते हुए बैदों के महावीरजी मंदिर पहुंचकर चैत्य वंदन करते हुए लड्डू चढ़ाया।
साध्वीवृंद के सान्निध्य में अनेक श्रावक-श्राविकाओं ने ’’श्री महावीर स्वामी सर्वज्ञाय नमः’, ’’श्री महावीर स्वामी पारंगताय नमः’’ व ’’श्री गौत्तम स्वामी सर्वज्ञाय नमः’’ आदि मंत्रों का जाप किया। बुधवार को सुबह साध्वीवृंद की साक्षी में कोचरों के चौक के पंच मंदिर के पट््ट खोले गए। तपागच्छीय उपासरे में गौतम रास के वांचन के बाद महामांगलिक सुनाई गई।
आसानियों के चौक के महावीरजी मंदिर दर्शन वंदन
बीकानेर, 26 अक्टूबर। आसानियों के चौक के भगवान महावीरजी के मंदिर में जैन श्वेताम्बर पार्श्वचन्द्रगच्छ की साध्वीश्री पद््म प्रभा व सुव्रताश्री के सान्निध्य में भगवान महावीर के निर्वाण तथा गुरु गौतम स्वामी के केवल्य ज्ञान दिवस का लड्डू चढ़ाया गया। वयोवृद्ध साध्वीश्री सुव्रताश्री ने गौतम रास का वांचन किया तथा महामांगलिक सुनाकर सबके मंगलमय जीवन की कामना की।
साध्वश्री सुव्रता के साथ अनेक श्रावक-श्राविकाओं ने गौतम रास का वांचन किया तथा परमात्मा की आरती में हिस्सा लिया। उपासरे में बुधवार सुबह साढ़े चार बजे से ही श्रावक-श्राविकाएं पहुंचने शुरू हो गए । सुबह पांच बजे मंदिर के पट््ट खोले गए तथा छह बजे गौतम रास का वांचन के साथ गुरु गौतम स्तवन का पाठ किया गया।
0 Comments
write views