Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

बीकानेर : महिला दो बच्चों सहित ट्रेन की चपेट में आई


खबरों में बीकानेर



👇







औरों से हटकर सबसे मिलकर




✍️

बीकानेर : महिला दो बच्चों सहित ट्रेन की चपेट में आई 

बीकानेर। सुभाष मार्ग से चौखूंटी की ओर जाने वाले मार्ग के पास से गुजरने वाली रेलवे लाइन पर एक महिला अपने दो बच्चों सहित ट्रेन की चपेट में आ गई।  हादसे में महिला और एक बच्चे के चोट आई लेकिन इलाके में एकबारगी सनसनी-सी फैल गई । महिला सहित तीनों को पीबीएम ट्रोमा सेंटर ले जाया गया, जहां उनका उपचार जारी हो गया। घटना की सूचना मिलने पर कोटगेट पुलिस ट्रोमा सेंटर पहुंची और  घटना की जानकारी ली।  वहीं, महिला का पति भी ट्रोमा सेंटर पहुंच गया। जानकारी के अनुसार महिला सुजानगढ़ के खारिया की रहने वाली बताई जा रही है, जिसका पति रेलकर्मी है जो दो माह पहले ही बीकानेर आया है। सुसाइड का प्रयास है या फिर हादसा, यह जांच का विषय है।




Post a Comment

0 Comments