Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

अचानक हुई मारपीट, मची अफरातफरी, बात थी रोडसाइड की, पहुंच गई थाने तक


खबरों में बीकानेर



👇







औरों से हटकर सबसे मिलकर




✍️

अचानक हुई मारपीट, मची अफरातफरी, बात थी रोडसाइड की, पहुंच गई थाने तक

बीकानेर। शहर के गंगाशहर थाने इलाके में दो समाज के लोगों के बीच वाहन को साइड देने की बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के मकान पर लाठियां, सरियों व अन्य हथियारों से हमला बोल दिया। जिससे क्षेत्र में रह रहे लोग भयभीत हो गये। देर रात अचानक हुई इस मारपीट से एक बारगी अफरा तफरी मच गई।

 बताया जा रहा है कि भीनासर के रेगरों के मोहल्ले में रेगर समाज व माली समाज के युवकों में वाहन को साइड देने की बात को लेकर विवाद हो गया था। जिसके बाद मारपीट के हालात पैदा हो गये। इससे आस पडौस के लोग सहम गये। जिसका विडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। 

इस संदर्भ में एक पक्ष ने गंगाशहर थाने में दूसरे पक्ष के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। थानाधिाकरी नवनीत सिंह ने मामले की जांच कर कानून सम्मत कार्यवाही की बात कही है।




Post a Comment

0 Comments