खबरों में बीकानेर
👇
औरों से हटकर सबसे मिलकर

✍️
कामधेनु महोत्सव में गौवंश की महत्ता पर व्याख्यान होगा
बीकानेर। श्रीगंगानगर रोड़ स्थित संत भावनाथ आश्रम की गौ शाला में गोपाष्टमी के अवसर पर दो दिवसीय गौ महोत्सव मनाया जाएगा। इन दो दिनों में गौवंश के लिये सवामणी लापसी भोग,रंगोली,दीपमाला,गौशाला की परिक्रमा होगी,पंचगव्य का वितरण होगा व गाय व बछड़ो की पूजा व आरती होगी।
आश्रम की ओर से बजरंग राजपुरोहित व किशन गहलोत ने बताया कि इन दो दिवस में गौ पालक श्री कृष्ण भगवान की पूजा होगी व गौ सेवकों का सम्मान भी किया जाएगा।
प्रहलाद ओझा 'भैरु' व आश्रम के अधिष्ठाता संत भावनाथ महाराज द्वारा गौवंश ज्योतिष, आध्यात्मिक, सास्कृतिक दृष्टि से गौवंश की महत्ता के साथ भौतिक महत्व पर व्याख्यान होगा व गौवंश की रक्षा का संकल्प दिलाया जाएगा।
0 Comments
write views