खबरों में बीकानेर
👇
औरों से हटकर सबसे मिलकर

✍️
धूणों और होलिका दहन के लिए छेणा निर्माण प्रक्रिया का शुभारंभ
हर साल की भांति इस साल भी बीकानेर सेवा योजना के कार्यकर्ता परकोटे में सर्दी में रात्रि धूणों पर सर्दी से बचाव हेतु अलग अलग गली मोहल्लों में अलाव तापते है के लिए ईंधन छेणा (गोबरयुक्त थेपडी) की व्यवस्था की जाती है, रघुनाथसर कुआँ पर एकमात्र गोबरयुक्त थेपडी से होली दहन मय कपूर से किया जाता है,आज इसका श्रीगणेश किया गया,क्योकि शहर के कुछ नामी धूणे कार्तिक पूर्णिमा से शुरू किए जाते है । आज बीकानेर सेवा योजना के अध्यक्ष राजकुमार व्यास,सचिव छोटूलाल चुरा,शुशील व्यास ने शुरुआत की ।
0 Comments
write views