खबरों में बीकानेर
👇
औरों से हटकर सबसे मिलकर

✍️
बिना अनुमति बेच रहे थे, 6 किलो आतिश सामग्री जब्त
सिरोही के मंडार पुलिस ने 5 अलग-अलग गांव में कार्रवाई करते हुए 5 दुकानों से पटाखे जब्त किए हैं।
सिरोही के मंडार पुलिस ने 5 अलग-अलग गांव में कार्रवाई करते हुए 5 दुकानों से पटाखे जब्त किए हैं। पुलिस ने दुकानदारों के खिलाफ बिना अनुमति के आतिशबाजी की सामग्री बेचने के आरोप में मामला दर्ज किया है।
मंडार थाने के हेड कॉन्स्टेबल सोना राम ने सोडा गांव जाने वाली मुख्य सड़क पर स्थित दलपत किराना स्टोर पर कार्रवाई करते हुए बिना अनुमति के दुकान के बाहर रखी आतिशबाजी बेचने के आरोप में दलपत कुमार पुत्र प्रकाश कुमार पुरोहित निवासी पुरोहितों का वास सोरडा के कब्जे से 1 किलो आतिशबाजी सामग्री बरामद की है। मंडार थाने के एएसआई मोहन लाल ने बांट गांव के तिराहा पर उत्तम किराना स्टोर के बाहर काउंटर लगाकर आतिशबाजी सामग्री बेचने के आरोप में उत्तम कुमार पुत्र हमीरा राम पुरोहित निवासी बांट के कब्जे से 2 किलो पटाखे जब्त किए हैं।
मंडार थाने के सब इंस्पेक्टर चुन्नीलाल ने भटाणा गांव में दबिश देकर भटाणा निवासी भरत रावल पुत्र मनजी रावल के पास से 1 किलो आतिशबाजी सामग्री जब्त की है। हेड कॉन्स्टेबल सोमाराम ने सोनेला गांव में सुंधा किराना स्टोर पर कार्रवाई करते हुए दुकान मालिक छगनलाल पुत्र धीराराम माली के कब्जे से 1 किलो आतिशबाजी जब्त की है। वहीं मगरीवाडा में श्री सिद्धि विनायक किराना स्टोर पर हेड कॉन्स्टेबल गणेशाराम ने कार्रवाई करते हुए अश्विन कुमार पुत्र मसरा राम के कब्जे से 1 किलो आतिशबाजी सामग्री जब्त की है। वहीं पुलिस ने सभी दुकानदारों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
0 Comments
write views