खबरों में बीकानेर
औरों से हटकर सबसे मिलकर
अग्रसेन सर्किल पर कायापलट सफाई अभियान
बीकानेर
25/9/22 रविवार टीम ऑवर फॉर नेशन और अग्रवाल समाज ने मिलकर अग्रसेन सर्किल पर सफाई अभियान किया गया सर्किल को साबुन और पानी से धोया गया गया अग्रसेन भगवान की मूर्ति स्थल को अच्छे से साफ़ किया गया .
सर्किल की रेलिंग को धोकर कपडे से चमकाया . सर्किल के चारो और सड़क पर जमा कचरा और झरियो को हटा कर एक ट्राली कचरा डंपिंग यार्ड में भेजा गया . अंत में सर्किल के चारो और की सड़क को साफ़ कर काया पलट कर दी . अग्रवाल समाज एवं टीम ऑवर फॉर नेशन दोनों एक दूसरे को धन्यवाद किया . इस अवसर पर राजस्थान बार कौंसिल के सदस्य एवं पूर्व अध्य्क्ष एडवोकेट कुलदीप शर्मा ने भी सहयोग किया .
सफाई अभियान में ऑवर फॉर नेशन के CA सुधीश शर्मा , CA वसीम राजा , डॉ शालिनी , डॉ नेहा गुप्ता, डॉ विशाल मालिक , डॉ फ़ारूक़ , समीक्षा बागरी , वंदना शर्मा , योग गुरु तान्या जैस्वाल , बीएसएनएल से इन्दर सिंह , राम हंस मीणा , अरुण चम् , अरविन्द शर्मा , राजू ड्रेसर , हिमांशु शर्मा , धर्मेश , मानक व्यास, शक्ति सिंह गोपी सोलंकी , प्रियांशु, हसन एवं ऑवर फॉर नेशन के संस्थापक सदस्य श्री सुशिल यादव शामिल थे .
अग्रवाल समाज से लगभग पूरी कार्यकारणी जिसमे सुशील बंसल, विनोद गोयल , नरेश मित्तल , अनन्तवीर जैन , श्याम गुप्ता, मनीष चौधरी , अरुण अग्रवाल , बालकृष्ण गुप्ता, सतेन्द्र गुप्ता, एवं संजय गुप्ता शामिल हुए . कार्यकारणी ने तय किया की वे हमेशा टीम ऑवर फॉर नेशन को सहयोग करेंगे .
0 Comments
write views