खबरों में बीकानेर
🆔
औरों से हटकर सबसे मिलकर🦋
✍️
एमडीवी नगर में बनेगी सड़क
मुरलीधर व्यास नगर साधारण नागरिक समिति ने दिया कलेक्टर को ज्ञापन
आज मुरलीधर विकास साधारण नागरिक समिति के पदाधिकारी कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल से मिले।संस्था के जीतेन्द्र जोशी और उमेश पुरोहित ने बताया कि सस्था द्वारा कलेक्टर को मुरलीधर व्यास नगर कि कमियों को बताया गया। करमीसर चौराहे से लेकर करमीसर तक कि पुरी रोड टूटी हुई है।जिसके कारण आए दिन यहाँ हादसे होते रहते है।इस क्षेत्र मे कई स्कूल है जहाँ बच्चे स्कूली वाहनों से स्कूल पंहुचते है।वाहन चालकों को बहुत अधिक परेशानी का सामना करना पड़ता। है।कलेक्टर ने सम्बन्धित अधिकारियों को पांच दिवस मे कार्य कि शुरुवात करने के लिए पाबंद किया है।और साथ ही एक सप्ताह मे सड़क निर्माण संबंधित कार्य शुरु करने का आश्वासन दिया है।
0 Comments
write views