Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

पूर्व सरपंच के विरूद्ध की गई शिकायत जांच के दौरान निकली झूठी संभागीय आयुक्त ने प्रकरण को किया समाप्त


खबरों में बीकानेर






🆔पूर्व सरपंच के विरूद्ध की गई शिकायत जांच के दौरान निकली झूठी
संभागीय आयुक्त ने प्रकरण को किया समाप्त












औरों से हटकर सबसे मिलकर🦋





✍️

पूर्व सरपंच के विरूद्ध की गई शिकायत जांच के दौरान निकली झूठी
संभागीय आयुक्त ने प्रकरण को किया समाप्त
बीकानेर, 16 सितम्बर। चूरू जिले की सुजानगढ़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत सालासर की पूर्व सरपंच चंपा देवी के विरूद्ध की गई शिकायत जांच के दर्शन झूठी पाई गई है। इसके बाद संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के.पवन ने राजस्थान पंचायती राज अधिनियम 1994 की धारा 38 के तहत जैरकार प्रकरण समाप्त कर, पत्रावली को दाखिल दफ्तर के आदेश जारी किए है।
वर्ष 2015 से 2020 तक ग्राम पंचायत सालासर क्षेत्र में कराए गए सीसी सड़क निर्माण कार्यों में अनियमितता की शिकायत की गई थी, विभिन्न स्तरों इस प्रकरण की जांच करने पर शिकायत सही नहीं पाई गई। संभागीय आयुक्त ने जांच के आधार पर प्रकरण को समाप्त कर, पत्रावली को दाखिल दफ्तर करने के आदेश जारी किए हैं।
----







Post a Comment

0 Comments