खबरों में बीकानेर
🆔स्वच्छता कर्मियों ने रैली निकाली
औरों से हटकर सबसे मिलकर🦋
✍️
स्वच्छता कर्मियों ने रैली निकाली
नगर निगम सफाई कर्मचारियों और सफाई महिला कर्मीओ ने मोहरम चौकी फडबाजार से सफाई के बाद रैली का आयोजन किया। जो फडबाजार से के ई एम रोड, रतन बिहारी पार्क संकट मोचन हनुमान मंदिर मुख्य डाक घर के आगे से होकर पुरानी गजनेर रोड होत हुऐ फडबाजार तक की गई। युवा रैली निकाली गई। जिसमें सर्किल इंस्पेक्टर बुलाकी सयोत वार्ड 66 के जमदार घनश्याम,चंद्रप्रकाश और सफाई कर्मी ने स्वच्छता के लिए सभी समझाइश की।
0 Comments
write views