Type Here to Get Search Results !

रिडमलसर पुरोहितान मे किया एमसीएचएन का निरीक्षण,


खबरों में बीकानेर




औरों से हटकर सबसे मिलकर


294 सत्रों में 4,444 बच्चों व 1,552 गर्भवतियों का किया टीकाकरण

*सीएमएचओ डॉ अबरार पंवार ने रिडमलसर पुरोहितान मे किया एमसीएचएन का निरीक्षण*

बीकानेर, 22 सितम्बर। नियमित टीकाकरण अभियान के अंतर्गत गुरूवार को जिलेभर में एमसीएचएन सत्र आयोजित किए गए। बच्चों को टीबी, टिटनेस, डिप्थीरिया, खसरा, रूबेला, पोलियो, निमोनिया, गलघोंटू, काली खांसी आदि 12 जानलेवा बीमारियों से बचाने वाले टीके लगाए गए जबकि गर्भवतियों की प्रसव पूर्व जांचें कर टीडी के टीके लगाए गए। 

सीएमएचओ डॉ मोहम्मद अबरार पंवार ने रिडमलसर पुरोहितान में आयोजित एमसीएचएन सत्र का निरीक्षण किया साथ ही कोल्ड चेन की भी जांच की। रिडमलसर पुरोहितान उप स्वास्थ्य केंद्र पर कुल 22 बच्चों का टीकाकरण एवं 6 गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जा चुका था। सीएमएचओ ने वहां पर बने सीएचओ रूम का भी अवलोकन किया एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ता सुलोचना एवं सीएचओ ख्यालीराम को गांव में रहकर स्वास्थ्य सेवाएं देने हेतु पाबंद किया। निरीक्षण दौरान ब्लॉक बीकानेर से खंड कार्यक्रम प्रबंधक ऋषि कल्ला मौजूद रहे।

डॉ पंवार ने बताया कि गुरूवार जिले में स्वास्थ्य केन्द्रों व आंगनवाड़ी केन्द्रों सहित कुल 294 स्थानों पर एमसीएचएन सत्र आयोजित किए गए। सत्रों के लिए पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन व लोजिस्टिक्स की व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी। 
आरसीएचओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि कुल 4,444 बच्चों को ड्यू लिस्ट अनुसार विभिन्न वैक्सीन लगाईं गई। इसी प्रकार 1,552 गर्भवती महिलाओं की एएनसी के साथ टीडी वैक्सीन की डोज दी गई।








Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies