Type Here to Get Search Results !

खेल हमारी दिनचर्या का अहम हिस्सा - पूर्व मंत्री बेनीवाल


खबरों में बीकानेर






🆔












औरों से हटकर सबसे मिलकर🦋





✍️

खेल हमारी दिनचर्या का अहम हिस्सा - पूर्व मंत्री बेनीवाल
बीकानेर, 16 सितंबर। राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों की लूणकरणसर ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताओं का शुक्रवार को समापन हुआ। भीमसेन चौधरी किसान छात्रावास में आयोजित समापन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व गृह मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल ने कहा कि सदियों से खेल हमारी दिनचर्या का आवश्यक हिस्सा है। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने दूरगामी सोच के साथ राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलकूद शुरू किए हैं। इसके माध्यम से सभी आयु वर्ग को मौका मिल रहा है। उन्होंने कहा कि शरीर और दिमाग के सर्वांगीण विकास में खेल महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि खेल हमारे शारीरिक के साथ मानसिक विकास में मदद करते हैं। लगातार पढ़ाई के दौरान कई बार तनाव की स्थिति होती है। ऐसे में खेल इस तनाव को दूर करने का बेहतर माध्यम है। उन्होंने कहा कि जिस तरह दिमाग का सही विकास के लिए शिक्षा जरूरी है, उसी तरह शारीरिक विकास के लिए खेल महत्वपूर्ण हैं। शिक्षा के माध्यम से हम टीम भावना नहीं सीख सकते, लेकिन खेल से यह संभव है। ऐसे में अभिभावकों की जिम्मेदारी बढ़ जाती है। उन्हें अपने स्तर पर ही बच्चों को खेल से जोड़ने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए। ऐसे में जरूरत है हमें पढ़ाई के बराबर खेलों को महत्व देना चाहिए। स्कूल में खेलों को बढ़ावा देने के लिए इसे रेगुलर सब्जेक्ट की तरह नियमित एक्टिविटी करानी चाहिए। पूर्व प्रधान गोविन्दराम गोदारा, उपखण्ड अधिकारी संजीव कुमार वर्मा, विकास अधिकारी शीला देवी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पतराम गोदारा, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रेवन्तराम पडि़हार, लूणकरणसर उप सरपंच गणेशाराम मेघवाल, व्यापार मण्डल अध्यक्ष राजाराम जाखड़, जिला परिषद सदस्य पूनमचंद ओझा, अजमल हुसैन, संयोजक प्रधानाचार्य राजेन्द्र चौधरी, सतपाल गोदारा, ओमप्रकाश गोदारा आदि ने विचार रखे।
समापन समारोह में पूर्व मंत्री बेनीवाल ने ओलंपिक ध्वजारोहण का अवतरण कर संयोजक प्रधानाचार्य चौधरी को सौंपा गया। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्रा सविता ने कत्थक नृत्य की प्रस्तुति दी। छात्र वर्ग कबड्डी में खोखराणा व छात्रावर्ग खो-खो में धीरेरां विजेता रहे। समापन समारोह में अतिथियों ने विजेता व उप विजेता टीम के खिलाडिय़ों को ट्रॉफी व मैडल प्रदान कर स मानित किया गया। इस मौके पर मैच रेफरी को भी सम्मानित किया गया।
*ये टीमें रही विजेता*
 क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में लूणकरणसर विजेता, खोखराणा उप विजेता, सूटिंग बालीबाल में लूणकरणसर विजेता, कपूरीसर उप विजेता, बालीबाल महिला वर्ग सहनीवाला विजेता, कांकङवाला उप विजेता, समसिंग बालीबाल में कांकङवाला विजेता, उदाणा उपविजेता, महिला कबड्डी में भीखनेरा विजेता व मनाफरसर उपविजेता, कबड्डी पुरूष खोखराणा विजेता व सुरनाणा उपविजेता रही।खोखो में धीरेरा विजेता व शेखसर उपविजेता रही। हॉकी महिला में साबनिया विजेता व सहनीवाला उपविजेता, हॉकी पुरूष में कुजटी विजेता व साबनिया उपविजेता रही।







Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies