Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

नरेश मित्तल बने निर्विरोध जेडआरयूसीसी सदस्य


खबरों में बीकानेर






🆔नरेश मित्तल बने निर्विरोध जेडआरयूसीसी सदस्य













औरों से हटकर सबसे मिलकर🦋







✍️

नरेश मित्तल बने निर्विरोध जेडआरयूसीसी सदस्य
बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया एवं सचिव वीरेंद्र किराडू ने बताया कि संघ के उपाध्यक्ष नरेश मित्तल को सर्वसम्मति से रेल्वे का जेड आर यू सी सी सदस्य चुना गया है । डी आर यू सी सी सदस्य राजेश चुरा,अनन्तवीर जेन,निखिल खुराना, कवर लाल सेठिया, योगेश आर्य,भोजराज ,सुदर्शन मित्तल,राजेश गुप्ता, महावीर डालमिया ने नरेश मित्तल के क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति जयपुर के निर्विरोध सदस्य चुने जाने पर प्रसन्नता जताई | सभी सदस्यों ने एक स्वर में बताया कि नरेश मित्तल पिछले कई वर्षों से इस समिति के सदस्य के रूप में बीकानेर संभाग की रेल सम्बन्धी समस्याओं से रेल प्रशासन को अवगत करवाते आए हैं | अनेकानेक सामाजिक व औद्योगिक संस्थाओं से जुड़े रहने के कारण वस्तुस्थिति व रेल यात्रियों की मांग को देखते हुए इनके द्वारा सकारात्मक रूप से रेल सेवाओं में विस्तार हेतु उद्यमी व व्यापारी के साथ साथ आम नागरिकों की मांगों को भी उठाया जाता रहा है |







Post a Comment

0 Comments