Type Here to Get Search Results !

हार से घबराएं नहीं, आगे बढ़ने का करें प्रयास ग्राम पंचायत स्तरीय प्रतियोगिताएं सम्पन्न ब्लॉक स्तर पर 12 से होगा आयोजन



खबरों में बीकानेर 

औरों से हटकर सबसे मिलकर 






🦋






✍️
हार से घबराएं नहीं, आगे बढ़ने का करें प्रयास
ग्राम पंचायत स्तरीय प्रतियोगिताएं सम्पन्न
ब्लॉक स्तर पर 12 से होगा आयोजन

राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलः 

बीकानेर, 1 सितम्बर। राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों की ग्राम पंचायत स्तरीय प्रतियोगिताएं गुरुवार को सम्पन्न हुई। विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार दिए गए। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित हुए। ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं 12 से 15 सितम्बर तथा जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं 22 से 25 सितम्बर तक आयोजित की जाएंगी। चार दिनों तक चली ग्राम पंचायत स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रत्येक वर्ग के खिलाड़ियों ने भागीदारी निभाई। फूलदेसर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित प्रतियोगिता में बुजुर्गों ने कबड्डी के मुकाबले में भागीदारी निभाई। पूनरासर में आयोजित समापन समारोह में विजेताओं को प्रमाण पत्र दिए गए। ययहां के 86 खिलाड़ी ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। श्रीडूंगरगढ़ के ब्लॉक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि ब्लॉक से कुल 10 हजार 472 खिलाड़ियों ने ग्राम पंचायत स्तरीय प्रतियोगिताओं में भागीदारी निभाई। मोखमपुरा में आयोजित समापन समारोह में लूणकरणसर पंचायत समिति की विकास अधिकारी शीला देवी ने विजेताओं को ट्राफी प्रदान की। इस दौरान मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा सहित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। उल्लेखनीय है कि जिले के 1 लाख 14 हजार से अधिक पंजीकृत खिलाड़ियों ने 8 हजार से अधिक टीमों के रूप मंे भागीदारी निभाई। राज्य सरकार के निर्देशानुसार पहली बार आयोजित इन प्रतियोगिताओं के प्रति ग्रामीणों में उत्साह का माहौल रहा। अतिथियों द्वारा ध्वज अवतरण के साथ ग्राम पंचायत स्तरीय प्रतियोगिताओं के समापन की घोषणा की गई।


*हार से घबराएं नहीं, आगे बढ़ने का करें प्रयास*
*उदयरामसर में आयोजित हुआ कार्यक्रम*
बीकानेर, 1 सितम्बर। 'खेल ना केवल बौद्धिक और शारीरिक विकास के लिए आवश्यक हैं, बल्कि समाज में समरसता, सहिष्णुता और भ्रातृत्व भाव के लिए खेलों का महत्वपूर्ण स्थान है। जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी नित्या के. गुरुवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, उदयरामसर में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल के समापन समारोह में यह बात कही। उन्होंने कहा कि हार और जीत, सिक्के के दो पहलू हैं। हार से सीख लेकर जीतने और आगे बढ़ने के प्रयास करने चाहिए। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी अपने शैक्षणिक विकास के साथ-साथ खेल पर भी ध्यान दें, जिससे वे स्वस्थ रह सकें। 
इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने खिलाड़ियों को पुरस्कार भी प्रदान किए। उन्होंने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तथा विद्यालय परिसर में नवनिर्मित पुस्तकालय का भी अवलोकन किया। समाजसेवी त्रिलोकी नाथ कल्ला, विशना राम सियाग और हेमंत यादव आदि इस दौरान मौजूद रहे। प्रधानाचार्य मुकेश कुमार यादव ने स्वागत उद्बोधन दिया। विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई।









Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies