Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

अच्छे स्पर्श व बुरे स्पर्श संबंधित जानकारी दी (Good Touch, Bad Touch)


खबरों में बीकानेर 
औरों से हटकर सबसे मिलकर 













✍️

















✍️अच्छे स्पर्श व बुरे स्पर्श संबंधित जानकारी दी (Good Touch, Bad Touch)


बीकानेर 
वर्तमान में,अभिभावक अपनी बेटियों की सुरक्षा के लिए चिंतित रहते हैं, वे समाज में उनके साथ किए जाने वाले आचरण के प्रति सचेत करते हैंl

इन्हीं बेटियों को जागरूक करने के लिए क्लब द्वारा आर्य समाज राजकीय विद्यालय में गुड टच, बेड टच के बारे में जानकारी देने हेतु एक प्रोजेक्ट किया गया जिसमें 2 महिला पुलिस कर्मचारी ने स्कूल की लगभग 100 बालिकाओं को अच्छे स्पर्श व बुरे स्पर्श के बारे में विस्तृत जानकारी दी, और पुलिस के नियमानुसार बालिकाओं के लिए बने कानून की भी जानकारी दीl

अर्चना गुप्ता, इन्नरव्हील अध्यक्ष द्वारा पुलिस कर्मियों का माला पहनाकर व उन्हे स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गयाl सचिव मोनिका चौधरी ने सभी का आभार व्यक्त कियाl स्कूल के सभी छात्राओं को क्लब की ओर से फल वितरित किए गएl










Post a Comment

0 Comments