Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

राजीव गांधी मार्ग के सफील के पास विकसित होगा हैरिटेज रूट


एक शाम राष्ट्र के नाम में गूंजे देशभक्ति स्वर हजारों ने दिया बलिदान, तब मिली आजाद सांसें : डीआईजी पुष्पेन्द्र सिंह गंगाशहर में बुधवार को लगेगा बाबा रामदेव का जागरण https://bahubhashi.blogspot.com/2022/08/blog-post_231.html


राजीव गांधी मार्ग के सफील के पास विकसित होगा हैरिटेज रूट

संभागीय आयुक्त ने किया मौका मुआयना, तख्मीना बनाने के दिए निर्देश

बीकानेर, 23 अगस्त। राजीव गांधी मार्ग पर नरेन्द्र सिंह आॅडिटोरियम से लेकर पुरानी जेल रोड तक की सफील क्षेत्र को हैरिटेज रूट के रूप में विकसित किया जाएगा। संभागीय आयुक्त डाॅ. नीरज के. पवन ने मंगलवार को नगर विकास न्यास, सार्वजनिक निर्माण विभाग, परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ क्षेत्र के दौरे के दौरान यह जानकारी दी। 


उन्होंने कहा कि सफील का यह क्षेत्र ऐतिहासिक धरोहर है। इसे संजोए रखना हमारी जिम्मेदारी है। आने वाली पीढ़ी इस ऐतिहासिक विरासत से रूबरू हो सके, इसके मद्देनजर 750 मीटर लम्बे इस क्षेत्र को संरक्षित किया जाएगा। 


उन्होंने बताया कि सफील के पास दस मीटर चौड़ा पाथ-वे बनाया जाएगा। इसे अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा तथा यहां आकर्षक रोशनी की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने नगर विकास न्यास सचिव यशपाल आहूजा को इसका तख्मीना बनाने के निर्देश दिए। इस दौरान अतिरिक्त संभागीय आयुक्त एएच गौरी, अधिशाषी अभियंता राजीव गुप्ता, अतिरिक्त प्रादेशिक परिवहन अधिकारी जुगल किशोर माथुर, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता विजय शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।


राजकुमार किराडू को बनाया जाए कांग्रेस का जिला अध्यक्ष https://bahubhashi.blogspot.com/2022/08/blog-post_139.html




Post a Comment

0 Comments