Type Here to Get Search Results !

बीकानेर : हर्षोल्लास के साथ मनाया स्वाधीनता दिवस समारोह


खबरों में बीकानेर





🇮🇳









🙏







✍️

बीकानेर : हर्षोल्लास के साथ मनाया स्वाधीनता दिवस समारोह 

एमजीएसयू 
मीरा शाखा द्वारा ध्वजारोहण
गुरुग्राम के 87 वर्षीय बनवारी सम्मानित 
आनंद हॉल तथा डिजिटल क्लासरूम का लोकार्पण
एमडीवी स्कूल में ध्वजारोहण 

👇
एमजीएसयू 
भारतवर्ष के आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर हमेशा की तरह स्वतंत्रता दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ एमजीएसयू परिसर में मनाया गया। कुलपति प्रोफेसर विनोद कुमार सिंह ने आजादी के अमृत महोत्सव की महत्ता बताई। 
इससे पूर्व गार्ड ऑफ ऑनर के साथ कुलपति ने झंडारोहण किया। 
एमजीएसयू मीडिया सेल समन्वयक डॉ मेघना शर्मा ने समारोह के प्रमुख आकर्षण और विवि की उपलब्धता बताई। 
प्रतिभाओं को मंच से प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।  विश्वविद्यालय के समस्त शिक्षकों व कार्मिकों को भी परिसर में संचालित अपनी अपनी निष्ठापूर्ण सेवाओं हेतु प्रशंसा पत्र दिए गए।
समारोह का संचालन डॉ. अभिषेक वशिष्ठ द्वारा किया गया । समस्त कार्मिक व विद्यार्थी भारी संख्या में उपस्थित रहे।

👇
गुरुग्राम के 87 वर्षीय बनवारी लाल सिंगला को योग में अद्भुत प्रदर्शन वह योग करने योग के प्रति जनचेतना जागृत करना इस उपलक्ष में ताऊ देवी लाल स्टेडियम में हरियाणा के विधायक, नयनपाल रावत द्वारा, सम्मानित किया गया

👇

आजादी का अमृत महोत्सव- भारत विकास परिषद मीरा शाखा द्वारा ध्वजारोहण

 महोत्सव बीकानेर नर्सिंग होम में मनाया गया। 
कार्यक्रम में सर्वप्रथम झंडारोह प्रांतीय उपाध्यक्ष शशि चुघ डॉ ए .पी वाहल डॉ दीप्ति वाहल अध्यक्ष रितु मित्तल के द्वारा किया गया। राष्ट्रीय गान जन गण मन डॉ कपिला एवं मीरा शाखा के सदस्यों द्वारा किया गया| 
तत्पश्चात बालक बालिकाओं एवं मीरा शाखा की सखियों ने देशभक्ति से ओतप्रोत गीत और कविताओं का पाठ किया गया |
  बालक बालिकाओं को पुरस्कृत किया गया |

👇
 मुरलीधर व्यास नगर स्थित जीबीएसएन इंग्लिश स्कूल में आजादी के अमृत महोत्सव पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया! 
श्रीमती अंजू रंगा ने ध्वजारोहण करके कार्यक्रम की शुरुआत की! 
सास्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों द्वारा देश भक्ति गीतो. कविताओं और देशभक्ति व प्रेम से ओतप्रोत नाटक का भव्य मंचन किया गया! 


👇

*शिक्षा मंत्री डॉ कल्ला ने आनंद हॉल तथा डिजिटल क्लासरूम का लोकार्पण किया*

 शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने मंगलवार को बेसिक इंग्लिश स्कूल में आनंद हॉल तथा डिजिटल क्लासरूम का लोकार्पण किया। 
इस अवसर शिक्षा मंत्री बी. डी. कल्ला ने कहा कि शरीर नाशवान है, लेकिन मनुष्य के सद्कर्मों को सदैव याद रखा जाता है। शाला परिवार के सदस्य के रूप में स्व. आनंद पुष्करणा बच्चों के सुनहरे भविष्य निर्माण के लिए सदैव प्रयासरत रहे। 
इस अवसर पर जलदाय विभाग के पूर्व अधीक्षण अभियंता बी.जी. व्यास, बेसिक स्कूल मुख्य प्रबंधक नारायणदास व्यास आदि मौजूद थे। शाला स्टाफ द्वारा शिक्षा मंत्री का सम्मान किया गया।










10




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies