Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

m

m

तपस्वियों का हुआ अभिनंदन, देशभक्ति आयोजन में झूमा पौषधशाला प्रांगण


खबरों में बीकानेर





🇮🇳





🙏







✍️


तपस्वियों का हुआ अभिनंदन, देशभक्ति आयोजन में झूमा पौषधशाला प्रांगण
बीकानेर। श्री जैन श्वेताम्बर तपागच्छ श्रीसंघ द्वारा तपस्वियों का बहुमान एवं स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ति प्रस्तुतियों का आयोजन रांगड़ी चौक स्थित पौषधशाला में किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ झंडारोहण कर किया गया। इस दौरान राष्ट्रगान व देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी गई। साध्वी सौम्यप्रभा, साध्वी सौम्यदर्शना, साध्वी अक्षयदर्शना, साध्वी परमयशा के सान्निध्य में  तपस्वियों का अभिनंदन  किया गया।  प्रतियोगिता में  विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए। 


यह प्रतिभागी हुए पुरस्कृत

स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित प्रतियोगिता में कनिष्ठ वर्ग में ऐश्वर्या कोचर प्रथम, मान्या भुगड़ी द्वितीय, निशि कोचर तृतीय स्थान पर रही। वरिष्ठ वर्ग में तेजल कोचर प्रथम, खनक कोचर द्वितीय, नेहल जैन तृतीय तथा अनंत कोचर को भी तृतीय स्थान पर चुना गया।

*उपदेश से पहले आचरण बेहद जरुरी : साध्वी सौम्यदर्शना*
प्रवचनमाला के क्रम में साध्वी सौम्यदर्शना ने कहा कि जो व्यक्ति अपने परिवार की मर्यादा का पालन नहीं करता उसके जीवन में कभी सुख-शांति नहीं रहती। उपदेश से पहले आचरण करना बेहद जरुरी है।  साध्वी अक्षयदर्शना ने कहा कि जागृत हो जाओ, संभल जाओ, समय का सद्पयोग करो। 











10




Post a Comment

0 Comments