Type Here to Get Search Results !

छात्रसंघ चुनाव : इन कॉलेजों की छात्र-सरकार घोषित, विजयी जुलूस का जगह-जगह स्वागत


खबरों में बीकानेर 
औरों से हटकर सबसे मिलकर 













✍️छात्रसंघ चुनाव : इन कॉलेजों की छात्र-सरकार घोषित, विजयी जुलूस का जगह-जगह स्वागत 

वेटरनरी में वीरेन्द्र सिंह विजेता


डूंगर कॉलेज में छात्र संघ चुनाव सम्पन्न।
अध्यक्ष पद हेतु 
हरि राम गोदारा
उपाध्यक्ष पद हेतू
भरत सिंह
महासचिव पद हेतु
श्रवण
संयुक्त सचिव पद हेतु
विकास सेवग
विजयी घोषित



बीकानेर में छात्र संघ चुनावों के अधिकांश नतीजे सामने आ गए हैं। महाराजा गंगासिंह यूनिवर्सिटी (एमजीएसयू) से अध्‍यक्ष पद पर एबीवीपी प्रत्‍याशी लोकेन्‍द्र प्रताप सिंह 16 वोटों से विजयी घोषित किए गए हैं। वहीं, राजकीय एमएस कॉलेज से अध्‍यक्ष पद पर एनएसयूआई की प्रत्‍याशी निरमा मेघवाल विजयी घोषित की गई है।

बीकानेर के कॉलेजों में तय समय पर सुबह 10:00 बजे मतगणना शुरू हुई। छात्रसंघ चुनावों के तहत मतदान 1 दिन पूर्व शुक्रवार को ही हुआ था। आज मतगणना शुरू होने के करीब 1 घंटे के अंदर ही पहले कॉलेज का परिणाम सामने आ गया और तुरंत बाद ही एक और कॉलेज का परिणाम भी सामने आया है। शहर के इस कॉलेज के विजेता समर्थकों ने जुलूस निकाला जिसका जगह-जगह स्वागत हो रहा है।

महाराजा गंगासिंह यूनिवर्सिटी में महासचिव के लिये योगेश हर्ष, उपाध्यक्ष पद के लिये दीपिका शर्मा, संयुक्त सचिव में वर्षा सैन विजयी घोषित हुए है।

बीजेएस रामपुरिया जैन कॉलेज में अध्यक्ष पद संजय सिंह हाडला विजयी घोषित हुए है। उपाध्यक्ष पद पर करण सारस्वत, महासचिव पद पर सचिन गहलोत, संयुक्त सचिव पद पर ऋषभ चौधरी चुने गए हैं। जैन पीजी में एबीवीपी के बृजेश विश्नोई विजयी घोषित हुए है। राजकीय विधि कॉलेज में अध्‍यक्ष पद पर एबीवीपी के रेवन्त सिंह राठौड़ विजयी घोषित हुए है। 




















✍️ छात्रसंघ चुनाव : इन कॉलेजों की छात्र-सरकार घोषित, विजयी जुलूस का जगह-जगह स्वागत 


बीकानेर के कॉलेजों में तय समय पर सुबह 10:00 बजे मतगणना शुरू हुई। छात्रसंघ चुनावों के तहत मतदान 1 दिन पूर्व शुक्रवार को ही हुआ था। आज मतगणना शुरू होने के करीब 1 घंटे के अंदर ही पहले कॉलेज का परिणाम सामने आ गया और तुरंत बाद ही एक और कॉलेज का परिणाम भी सामने आया है। शहर के इस कॉलेज के विजेता समर्थकों ने जुलूस निकाला जिसका जगह-जगह स्वागत हो रहा है। खबर है कि 1-2 और कॉलेजों के परिणाम भी घोषित होने को हैं। 



एमजीएसयू का परिणाम भी घोषित / लोकेन्द्र प्रताप सिंह 

नोखा, बीकानेर

मांगीलाल बागड़ी राजकीय महाविद्यालय में निर्दलीय प्रत्याशी ने मारी बाजी
देवकिशन सारण बने अध्यक्ष
ABVP के प्रदीप विश्नोई रहे टक्कर में
*
अध्यक्ष देवकिशन 108 (निर्दलीय)
उपाध्यक्ष मोनिका उपाध्याय(ABVP)
संयुक्त सचिव मयंक मोदी विजय (निर्दलीय)
महासचिव संजू मेघवाल (निर्दलीय)

बीकानेर। जिले के सरकारी व गैर सरकारी कॉलेजों में शुक्रवार को हुए चुनावों की मतगणना आज सुबह 10 बजे शुरू हुई। जिसके एक घंटे बाद परिणाम आने शुरू हो गये है। सबसे पहला परिणाम नेहरूशारदा पीठ कॉलेज से आया है। जहां पहली बार छात्रा अध्यक्ष बनी है। यहां से निर्दलीय कर्तिका पारीक विजयी घोषित हुई है। जिन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वन्द्वी यश देराश्री को दस मतों से मात दी। उपाध्यक्ष पद पर जयकिशन जोशी चुनाव जीते है। वहीं संयुक्त सचिव पद पर जैन कन्या महाविद्यालय में जैन कन्या महाविद्यालय में निर्दलीय निशा सोनी 221 व एबीवीपी की पल्ल्ली कच्छावा को 193,उपाध्यक्ष वंशिका बोथरा 231 तथा रिंकू आचार्य को 178,गार्गी सोलंकी महासचिव 215 व कलावती सोनी को 196,कोमल राठौड 212 तथा मोनिका कंवर को 197 वोट मिले। निशा निर्दलयी है और शेष एबीवीपी की।









Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies