Type Here to Get Search Results !

शिक्षा मंत्री ने किया नत्थूसर गेट से करमीसर रोड तक बनने वाली सड़क का शिलान्यास


खबरों में बीकानेर


✍️




*शिक्षा मंत्री ने किया नत्थूसर गेट से करमीसर रोड तक बनने वाली सड़क का शिलान्यास*
बीकानेर, 7 अगस्त। शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने नत्थूसर गेट से करमीसर रोड वाया काशी विश्वनाथ मंदिर तक बनने वाली सड़क का रविवार को शिलान्यास किया। इसके लिए 2 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं।


इस अवसर पर डॉ. कल्ला ने बताया कि बीकानेर शहर के सड़क तंत्र सुदृढ़ीकरण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। मानसून के बाद इस कार्य को और अधिक गति दी जाएगी। उन्होंने कहा कि हाल ही में बीकानेर शहर के लिए दस करोड़ रुपए की सड़कें स्वीकृत की गई हैं। वहीं नत्थूसर गेट से करमीसर रोड तक 2 करोड रुपए की लागत से बनने वाली इस सड़क से शहर से करमीसर और आसपास के क्षेत्रों में जाने वाले अनेक लोगों को राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि गत दो वर्षों में बीकानेर में 50 करोड़ रुपए के सड़कों से जुड़े कार्य स्वीकृत किए गए हैं। गोगागेट से उदयरामसर तथा उरमूल सर्किल से करमीसर फाटा सड़क को सिक्स लेन बनाया जा रहा है। यह दोनों कार्य प्रगतिरत हैं।



 शिक्षा मंत्री ने कहा कि बीकानेर शहर के 17 सेकेंडरी स्कूलों को सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में क्रमोन्नत किया गया है। शहर में आवश्यकता और मांग के अनुसार प्राथमिकता से नए विद्यालय खोले जाएंगे तथा विद्यालयों में नए विषय स्वीकृत किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि बीकानेर में 2 शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निर्माण कार्य प्रगति पर है। लक्ष्मीनाथ मंदिर के लिए लगभग ढाई करोड रुपए के नए कार्यों के प्रस्ताव सरकार को भिजवाए गए हैं। इसी प्रकार बीकानेर शहर की ऐतिहासिक बारियों के सौंदर्यकरण के कार्य भी करवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि बीकानेर शहर का सर्वांगीण विकास उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसमें किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी।


 सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता मुकेश गुप्ता ने विभिन्न कार्यों की प्रगति के बारे में बताया। इस अवसर पर अधिशाषी अभियंता विजय शर्मा, जेपी अरोड़ा, सहायक अभियंता कुसुम आचार्य, पार्षद दुर्गादास छंगाणी, हीरालाल हर्ष, नवरत्न व्यास, श्रीरतन रंगा, किशन ओझा, विशेष व्यास, नवनीत पुरोहित सहित अनेक लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन ज्योति प्रकाश रंगा ने किया।



🙏

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies