Type Here to Get Search Results !

राजस्थान पुष्टिकर यूथ विंग ने वरिष्ठजनों सहित समाज रत्नों का अभिनंदन किया


खबरों में बीकानेर


✍️

राजस्थान पुष्टिकर यूथ विंग ने वरिष्ठजनों सहित समाज रत्नों का अभिनंदन किया
पुष्करणा दिवस : सुबह मां उष्ट्रवाहिनी के मंदिर में विशेष पूजन अर्चन किया जाएगा






बीकानेर मंगलवार
 राजस्थान पुष्टिकर यूथ विंग के तत्वावधान में पुष्करणा दिवस के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय कार्यक्रमों के तहत दूसरे दिन मंगलवार शाम को समाज की 75 वर्षों से ऊपर वाले आयु वर्ग बुजुर्गों का सम्मान किया गया। हरि भवन जस्सुसर गेट अंदर में हुए समारोह में कार्यक्रम के दरमियान अतिथि के रूप में संस्कृति कर्मकांड एवं वेद प्रचार प्रसार के पुरोधा विद्वान पंडित नथमल पुरोहित, पंडित जुगल किशोर ओझा,  जनार्दन कल्ला ,  चतुर्भुज व्यास, कर्मचारी नेता महेश व्यास, डॉ सत्यप्रकाश आचार्य, वरिष्ठ राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी दुर्गेश बिस्सा और राज्यसेवा की प्रशासनिक अधिकारी श्रीमती ज्योति बाला व्यास ने सभी बुजुर्गों को अमृत सम्मान से नवाजा। 

 अलग-अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रतिभाएं जिनमें विगत 2 वर्षों में राजकीय सेवा में प्रवृत्त समाज की प्रतिभाओं का सम्मान किया गया कला साहित्य संस्कृति व समाज सेवा और पर्यावरण संरक्षण हेतु काम करने वाली प्रतिभाओं का भी सम्मान किया गया। 

कार्यक्रम के दौरान विशिष्ट व्यक्तियों का सम्मान किया गया। जिन्होंने समाज के युवाओं को राज्य सेवा हेतु प्रशिक्षित किया। वहीं गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराने वाली मेगा हर्ष सम्मानित की गई। शहर ही नहीं समूचे देश में विविध कार्यक्रमों में मंच संचालन का उत्कृष्ट कार्य निष्पादित करने वाले उद्घोषक संजय पुरोहित रविंद्र हर्ष ज्योति प्रकाश रंगा और रोहित बोड़ा का सम्मान और अभिनंदन किया गया। 

कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के द्वारा कुलदेवी मां वाहिनी के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन करने के साथ की गई। वहीं मंगलाचरण के रूप में वैदिक के साथ अशोक बिस्सा ने कार्यक्रम का आगाज किया। इस मौके पर अतिथियों का स्वागत पुष्टिकर यूथ विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी जी बिस्सा द्वारा किया गया।  राजस्थान पुष्कर यूथ विंग की क्रियाकलापों और संस्था का परिचय महामंत्री सुभाष जोशी ने प्रस्तुत किया। 

कार्यक्रम में बोलते हुए जनार्दन कल्ला ने कहा पुष्करणा समाज अन्य समाजों के लिए एक आदर्श उदाहरण प्रस्तुत करने वाला समाज रहा है। जहां पारिवारिक और सामाजिक पृष्ठभूमि में परंपराओं व मानवीय मूल्यों का संवर्धन प्राथमिकता से होता है। 

कार्यक्रम में दुर्गेश बिस्सा ने कहा के समाज की प्रतिभाएं अब निरंतर आगे बढ़ रही है, और ऐसे सम्मान  कार्यक्रम उन प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करते हैं। 

सम्मान समारोह में बोलते हुए श्रीमती ज्योति बाला व्यास ने कहा कि समाज में आज भी प्रशासनिक क्षेत्र में प्रतिभाओं को तराशने की आवश्यकता है। खासतौर से समाज की बेटियां अब हर क्षेत्र में आगे आ रही है तो एक संभावनाएं उनमें हमें दिखाई देती है। 

कार्यक्रम में पंडित जुगल किशोर ओझा व रामकिशन आचार्य ने समाज के मूल्यों और उसकी विरासत को संरक्षित करने की आवश्यकता पर जोर दिया। 

 राजेश चुरा ने समाज के भामाशाह को समाज की प्रतिभाओं को तराशने हेतु सहयोग देने का आह्वान किया। 

इस अवसर पर चतुर्भुज व्यास महेश व्यास और गोकुलदास जोशी ने भी अपने विचार रखे। 

कार्यक्रम में राजस्थान पुष्टिकर यूथ विंग के गिरिराज बिस्सा मनोज व्यास केशव प्रसाद बिस्सा दिनेश चुरा रवि आचार्य हिमांशु व्यास डॉ विजय आचार्य अजय व्यास एडबोकेट अजय व्यास व महेश व्यास मौजूद रहे। 

तीन दिवसीय कार्यक्रम के समापन अवसर पर बुधवार की सुबह मां उष्ट्रवाहिनी के मंदिर में विशेष पूजन अर्चन किया जाएगा। 

कार्यक्रम का संचालन ज्योति प्रकाश रंगा और संजय पुरोहित ने किया। 

कार्यक्रम में विशेष सहयोग के लिए संजय व्यास और देवकीनंदन व्यास, विशम्भर, श्रीकांत व्यास का अभिनंदन किया गया। आभार गिरिराज बिस्सा ने व्यक्त किया।





🙏

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies