Type Here to Get Search Results !

ऊर्जा मंत्री ने दासौड़ी में सड़क का शिलान्यास किया और श्रीकोलायत सीएचसी भवन विस्तार की आधारशिला रखी


खबरों में बीकानेर 
औरों से हटकर सबसे मिलकर 













✍️


















✍️

ऊर्जा मंत्री ने दासौड़ी में सड़क का शिलान्यास किया और श्रीकोलायत सीएचसी भवन विस्तार की आधारशिला रखी

ऊर्जा मंत्री ने श्रीकोलायत सीएचसी भवन विस्तार मय तीन अतिरिक्त हॉल निर्माण कार्य की रखी आधारशिला
*हर बजट में श्रीकोलायत को मिली सौगातें, क्षेत्र का करेंगे सर्वांगीण विकासः भाटी*

ऊर्जा मंत्री ने दासौड़ी में स्टेट हाईवे 136 में 63 किलोमीटर सड़क का किया शिलान्यास
सड़क बनने से क्षेत्र के विकास को मिलेगी गतिः भाटी

बीकानेर, 27 अगसत। ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने शनिवार को श्रीकोलायत के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन में डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउण्डेशन ट्रस्ट द्वारा स्वीकृत 50 लाख रुपये से भवन विस्तार मय तीन अतिरिक्त हॉल निर्माण कार्य की आधारशिला रखी।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि श्रीकोलायत स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की चिकित्सा सुविधाओं का लाभ अधिक से अधिक ग्रामीणों को मिले, इसके मद्देनजर इस भवन के विस्तार की आवश्यकता थी। इसके मद्देनजर डीएमएफटी मद से यहां तीन कमरों का निर्माण करवाया जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों को इनका निर्माण अतिशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि कार्य की गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाए।
मंत्री भाटी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा इस कार्यकाल में की गई बजट घोषणाओं में श्रीकोलायत को नई सौगातें देने का प्रयास किया गया। इसी श्रृंखला में इस बार के बजट में यहां के यहां उप जिला अस्पताल की स्वीकृति दिलाई गई। इसके लिए राजकीय महाविद्यालय के सामने जमीन आवंटित करवाई जा चुकी है तथा इसके भवन निर्माण के लिए 43 करोड़ रुपये स्वीकृत करवाए गए हैं। इसका निर्माण शीघ्र ही करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि गत वर्ष श्रीकोलायत में ट्रोमा सेंटर स्वीकृत करवाया गया। इसके भवन का निर्माण प्रगति पर है।
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि वह क्षेत्र विकसित होता है, जहां षिक्षा, चिकित्सा, विद्युत एवं सड़क तंत्र सुधार पर विशेष ध्यान दिया जाता है। इसके मद्देनजर क्षेत्र की आधारभूत सुविधाओं के विकास को केन्द्र में रखकर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र का सर्वांगीण विकास उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसमें किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने स्थानीय नागरिकों का आह्वान किया कि वे अपने बच्चों को खूब पढ़ाएं तथा आगे बढ़ने के भरपूर अवसर दें।
इस दौरान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. देवेन्द्र चौधरी, सार्वजनिक निर्माण के अधीक्षण अभियंता मुकेश गुप्ता, उपखण्ड अधिकारी प्रदीप चाहर और रूपाराम मेघवाल ने भी विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अबरार अहमद पंवार, ब्लॉक सीएमओ डॉ. सुनील जैन, उपप्रधान रेंवतराम सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

*ऊर्जा मंत्री ने दासौड़ी में स्टेट हाईवे 136 में 63 किलोमीटर सड़क का किया शिलान्यास*
*सड़क बनने से क्षेत्र के विकास को मिलेगी गतिः भाटी*
बीकानेर, 27 अगस्त। ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी शनिवार को श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने दासौड़ी गांव में स्टेट हाईवे 136 में कवर्ड बीकानेर से ओसियां वाया दासौड़ी आऊ 63 किलोमीटर सड़क का शिलान्यास किया। इस सड़क के निर्माण पर 44.10 करोड़ रुपये व्यय किए जाएंगे। इसका निर्माण अगले दस महीनों में कर लिया जाएगा। सड़क को 3.75 मीटर के स्थान पर 7 मीटर चौड़ा किया जाएगा तथा इसका नवीनीकरण किया जाएगा। यह सड़क इस क्षेत्र के लोगों के लिए लाइफलाइन साबित होगी तथा इसका निर्माण पूर्ण होने पर क्षेत्र के विकास को और अधिक गति मिलेगी।
इस दौरान ऊर्जा मंत्री ने कहा कि यह विधानसभा क्षेत्र श्रीकोलायत का अंतिम गांवों में है। उपयुक्त सड़क नहीं होने के कारण यहां के लोगों का आवागमन आसान नहीं था और इस कारण यह क्षेत्र अत्यंत पिछड़ा हुआ था। उन्होंने कहा कि इस स्टेट वे हाईवे को राष्ट्रीय राजमार्ग बनवाने के प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि एनएच बनवाने की इस प्रक्रिया को प्रारम्भ किया जाए। 
मंत्री भाटी ने ग्रामीणों की मांग पर कहा कि दासौड़ी में 33 केवी जीएसएस बनाने की स्वीकृति दिलाई जाएगी। इस संबंध में उन्होंने विद्युत निगम के अभियंताओं को स्कीम बनाने के निर्देश दिए। साथ ही गांव में नया ट्रांसफार्मर लगाने और दासौड़ी ग्राम पंचायत में विद्युत के ढीले तारों को कसवाने के निर्देश दिए।
भाटी ने कहा कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में दो कमरों का निर्माण पंचायत समिति के माध्यम से करवाया जाएगा। उन्होंने प्रस्तावित जीएसएस निर्माण के लिए दो बीघा भूमि भामाशाह प्रभुदान द्वारा दिए जाने पर उसकी सराहना की तथा कहा कि यह दूसरों के लिए प्रेरणादायी रहेगा। दासौड़ी सरपंच मोहनदान रत्नू, पूर्व सरपंच रामदयाल, जिला परिषद सदस्य मोहन दान ने स्टेट हाईवे का निर्माण करवाए जाने पर मंत्री का स्वागत व आभार व्यक्त करते हुए कहा कि श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सड़क तंत्र सुदृढ़ीकरण के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है।
इस दौरान राजस्थानी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के पूर्व सचिव पृथ्वी राज रत्नू ने दासौड़ी के इतिहास के बारे में बताया। सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता मुकेश गुप्ता ने श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र में स्वीकृत सड़कों की प्रगति के बारे में बताया। इस अवसर पर विकास अधिकारी दिनेश सिंह भाटी, पंचायत समिति सदस्य घेवर सिंह, ओमप्रकाश सेन, तहसीलदार सुल्तान सिंह, पीडब्ल्यूडी के अधिशाषी अभियंता संजय चौधरी सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी और ग्रामीण मौजूद रहे।











Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies