Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

शहर की तंग गलियों में गूंजा भारत माता का जयघोष शिक्षा मंत्री कल्ला ने की अगवानी, पैदल चल दिया देशभक्ति का संदेश


खबरों में बीकानेर



🇮🇳





🙏







✍️

शहर की तंग गलियों में गूंजा भारत माता का जयघोष
शिक्षा मंत्री कल्ला ने की अगवानी, पैदल चल दिया देशभक्ति का संदेश

अखिल भारतीय पुष्टिकर सेवा परिषद ने शहरी परकोटे में निकाली तिरंगा पैदल यात्रा


शहर की तंग गलियों में गूंजा भारत माता का जयघोष
शिक्षा मंत्री कल्ला ने की अगवानी, पैदल चल दिया देशभक्ति का संदेश




बीकानेर,14 अगस्त। आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रमों के तहत रविवार को अखिल भारतीय पुष्टिकर सेवा परिषद द्वारा तिरंगा पैदल यात्रा का आयोजन किया गया। 
शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने परिषद के जस्सोलाई स्थित कार्यालय से इसकी अगवानी की। यात्रा यहां से शुरू होकर एमएम स्कूल, नत्थूसर गेट, बारहगवाड़ चौक, रत्तानी व्यास चौक, आचार्य चौक, मोहता चौक, दम्माणी चौक होते हुए शहर के विभिन्न मोहल्लों से होकर गुजरी।
इस दौरान मेरी शान तिरंगा है जैसे देशदभक्ति गीतों और भारत माता की जयघोष के साथ शहरी परकोटा गुंजायमान हो गया।
शिक्षा मंत्री डॉ. कल्ला ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव मनाना प्रत्येक भारतीय के लिए गर्व का विषय है। हमें दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश का नागरिक होने का अभिमान होना चाहिए। उन्होंने कहा कि बीकानेर शहर के स्वतंत्रता सेनानियों ने आजादी की लड़ाई में अनेक यातनाएं सही। वैद्य मघाराम के परिवार की तीन पीढियां इस दौरान जेल में रही। अमृत महोत्सव ऐसे देशभक्तों के प्रति कृतज्ञता अर्पित करने का अवसर है।
अखिल भारतीय पुष्टिकर सेवा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष रूप किशोर व्यास ने बताया कि आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर तिरंगा पैदल यात्रा का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य हर नागरिक 13 से 15 अगस्त तक अपने घरों पर तिंरगा फहराएं,एवं देशप्रेम की भावना जागृत हो।
 तिंरगा पैदल यात्रा कार्यक्रम में सेवा परिषद के प्रदेशाध्यक्ष जयगोपाल जोशी, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता गेवरचंद जोशी, जुगल किशोर ओझा पुजारी बाबा, जिलाध्यक्ष गोपाल बिस्सा, श्रीलाल व्यास, विजय आचार्य, नवरतन व्यास, सुमित बिस्सा, अरुण व्यास, शिव शंकर बिस्सा, राजकुमार चूरा, उदय व्यास, मुकेश पुरोहित, चिराग जोशी सहित सैंकड़ों लोग मौजूद रहे।









10




Post a Comment

0 Comments