Type Here to Get Search Results !

बीकानेर सिंधी समाज के भामाशाह श्री लक्ष्मण दास ऐलानी का निधन


खबरों में बीकानेर


✍️



बीकानेर सिंधी समाज के भामाशाह श्री लक्ष्मण दास ऐलानी का निधन 




बीकानेर 
बीकानेर सिंधी समाज में 5 अगस्त को उस समय शोक की लहर फैल गई जब दुखद समाचार प्राप्त हुआ कि समाज के दानवीर भामाशाह श्री लक्ष्मण दास ऐलानी जी का निधन हो गया है। वे बीते कुछ दिनों से अस्वस्थ थे और जयपुर में उपचाराधीन थे। वे अपने पीछे पुत्र पुत्रियों का भरा पूरा परिवार और अपने समाज सेवा के सद्कार्य छोड़ गए हैं। मिलनसार व्यक्तित्व के धनी श्री लक्ष्मण दास ऐलानी जी पुत्र स्व श्री मेवाराम ऐलानी जी का परिवार बीकानेर सिंधी समाज को स्थापित करने वाले परिवारों में से एक रहा है। 


श्री लक्ष्मण दास जी ने और उनके पिता श्री मेवाराम जी ने सदैव समाज सेवा के लिए तन मन धन से पूरा सहयोग किया। उन्होंने कभी भी अपने कार्यों का प्रचार नहीं किया। निष्कपट निस्वार्थ भाव से वे समाज के प्रत्येक वर्ग के लिए सदैव तत्पर रहते थे। श्री लक्ष्मणदास ऐलानी जी ने कोरोना काल में भी अपनी अप्रतिम - अनुकरणीय सेवाएं समाज को दीं। उनके तीये की बैठक ( रस्म - पगड़ी ) रविवार की शाम 6 बजे श्री राम लक्ष्मण भवन पवनपुरी में रखी गई है। 
🙏🌹
भारतीय सिन्धुसभा बीकानेर के सशक्त संगठन मंत्री विजय ऐलानी के पिता श्री सही अर्थों में बीकानेर के सिंधी समाज के मजबूत स्तम्भों में से थे जिन्होंने बिना किसी ढोल नगाड़े के अपनी अनवरत सेवायें दी।आज युवा पीढ़ी सहित सभी को सेवा के उनके तरीके का अनुसरण ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी! आधुनिक युग में जहाँ सामाजिक सेवा भी फैशन और स्टेटस सिंबल के लिए की जाती हैं वहाँ लक्ष्मण जी सरीखे व्यक्तित्व समाज के लिये एक मार्गदर्शक चमकते पुंज के रूप में करते हैं। सम्पूर्ण समाज व संस्थाओं की ओर से उन्हें सादर विनम्र श्रद्धांजलि...🌹🙏 - श्याम आहूजा


🙏

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies