Type Here to Get Search Results !

फोटोग्राफी दिवसः जयपुर प्रदर्शनी में संभागीय आयुक्त व तीन प्रेस फोटोग्राफर्स के फोटो शामिल


खबरों में बीकानेर





🇮🇳





🙏







✍️


 
फोटोग्राफी दिवसः जयपुर प्रदर्शनी में संभागीय आयुक्त व तीन प्रेस फोटोग्राफर्स के फोटो शामिल 
उद्योगों की समस्याओं पर खुली चर्चा
बैठक गुरुवार को
कृषि आदान विक्रेताओं का प्रशिक्षण सम्पन्न
कैदियों के लिए 'प्रिजन स्मार्ट कार्यशाला



संभागीय आयुक्त की अध्यक्षता में उद्योगों की समस्याओं पर खुली चर्चा 
बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि सहभागी तिरंगा एवं विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र के अंतर्गत उद्योगों की समस्याओं पर संभागीय आयुक्त डॉ नीरज के पवन की अध्यक्षता में बीकानेर जिला उद्योग संघ के सभा कक्ष में 18 अगस्त 2022 को मध्यान्ह 12 बजे खुली च्क़र्चा का आयोजन किया जा रहा है | इस चर्चा में उद्योग से संबंधित आ रही समस्याओं को आयुक्त के समक्ष रखा जाएगा जिस पर आयुक्त महोदय द्वारा चर्चा में उपस्थित विभागीय अधिकारियों को समस्या के शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देश प्रदान किये जायेंगे |


👇
 
फोटोग्राफी दिवसः जयपुर प्रदर्शनी में संभागीय आयुक्त व तीन प्रेस फोटोग्राफर्स के फोटो शामिल 
बैठक गुरुवार को
कृषि आदान विक्रेताओं का प्रशिक्षण सम्पन्न
कैदियों के लिए 'प्रिजन स्मार्ट कार्यशाला

बीकानेर, 17 अगस्त। विश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर जयपुर के जवाहर कला केन्द्र में 19 से 21 अगस्त तक तीन दिवसीय फोटो फेस्टिवल ‘नजर’ का आयोजन किया जाएगा। इसमें संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन सहित बीकानेर के तीन फोटो पत्रकारों के चित्र प्रदर्शित किए जाएंगे। इस प्रदर्शनी में देश और दुनिया के विभिन्न क्षेत्रों के 100 फोटोग्राफर के 200 चित्र आमजन के अवलोकनार्थ रखे जाएंगे। संभागीय आयुक्त के बीकानेर के पर्यटन से जुड़े चित्र प्रदर्शित किए जाएंगे। इसी प्रकार वरिष्ठ प्रेस फोटोग्राफर दिनेश गुप्ता, अजीज भुट्टा और नौशाद अली के फोटो भी प्रदर्शित किए जाएंगे। तीनों प्रेस फोटोग्राफर्स के पत्रकारिता आधारित फोटो प्रदर्शित किए जाएंगे। वरिष्ठ प्रेस फोटोग्राफर दिनेश गुप्ता ने बताया कि विश्व फोटोग्राफी दिवस से पूर्व दिवस गुरुवार को प्रातः 9 बजे जयनारायण व्यास कॉलोनी स्थित आरएसवी स्कूल में कार्यक्रम आयोजित होगा। इसके मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त होंगे। इस दौरान स्कूली विद्यार्थियों को कैमरे की विभिन्न तकनीकों से जुड़ा प्रशिक्षण दिया जाएगा।

👇
*कृषि आदान विक्रेताओं का प्रशिक्षण सम्पन्न*
बीकानेर, 17 अगस्त। कृषि आदान विक्रेताओं को पारंगत करने के उद्देश्य से स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के कृषि अनुसंधान केन्द्र की ओर से आयोजित 12 सप्ताह का प्रशिक्षण कोर्स बुधवार को संपन्न हुआ। इस अवसर पर कीटनाशक विक्रेताओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय की ओर से प्रस्तावित प्रशिक्षण में विषय विशेषज्ञों ने प्रशिक्षण दिया गया। कृषि अनुसंधान केन्द्र के क्षेत्रीय निदेशक डॉ.एस.आर यादव ने बताया कि प्रशिक्षण में जिले के 38 कृषि आदान विक्रेताओं ने भाग लिया। प्रशिक्षण के दौरान लिखित कोर्स के साथ किसानों के खेतों में का विजिट भी करवाया गया। 
समापन कार्यक्रम में जयपुर के कृषि उपनिदेशक डॉ.के.के.मंगल ने कीटनाशक विक्रेताओं से संवाद किया। उन्हें प्रशिक्षण के उद्देश्यों के बारे में बताया। साथ ही कृषि निदेशालय की मैनेजर (उत्पादन) योगिता गुप्ता ने भी संबोधित किया। इस मौके पर वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डॉ. इंद्र मोहन वर्मा सहित अधिकारी मौजूद रहे।


👇
*जिला स्तरीय जनसुनवाई एवं सतर्कता समिति की बैठक गुरुवार को*
बीकानेर, 17 अगस्त। जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन गुरुवार प्रातः 10 बजे जिला परिषद सभागार में सतर्कता समिति की बैठक के पश्चात होगा। यह जानकारी सहायक निदेशक (लोक सेवाएं) सवीना विश्नोई ने दी।

👇

कैदियों के जीवन में सुधार के प्रभावी परिणाम का माध्यम है 'प्रिजन स्मार्ट कार्यशाला' 

आर्ट ऑफ लिविंग कर रहा है देश भर की जेलों में कार्यशाला 

 संस्था के बीकानेर केंद्र के तत्वावधान में बीकानेर जेल में 9 से 16 अगस्त तक इस आठ दिवसीय वर्कशाप का आयोजन जोनल टीचर कॉआर्डिनेटर जितेंद्र सारस्वत के निर्देशन में संपन्न हुआ। इस कार्यशाला में ज्ञान, ध्यान और योग के माध्यम से कैदियों को विभिन्न तरह के आयामों द्वारा स्वच्छ, स्वस्थ व तनाव मुक्त रहने का प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान 15 अगस्त को आजादी का अमृत महोत्सव जेल अधीक्षक अंतेश्वर व जेलर नरेश शुक्ला की मंचीय उपस्थिति के साथ हर्षोल्लास से मनाया गया।  23 से लगेंगे दो और शिविर 

बंदियों में सकारात्मक ऊर्जा का संचार देखकर आर्ट ऑफ लिविंग के बीकानेर केंद्र की ओर से महीने में दो बार केंद्रीय कारागृह में इन शिविरों का आयोजन किया जाएगा। 













10




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies