Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

बीकानेर में अब हर संडे साइक्लिंग-संडे


खबरों में बीकानेर 
औरों से हटकर सबसे मिलकर 





✍️बीकानेर में अब हर संडे साइक्लिंग-संडे











✍️

बीकानेर में अब हर संडे साइक्लिंग-संडे


बीकानेर 
बीकानेर साइक्लिंग के लिए ख्यातनाम है। इस ख्सायाति की सीमाओं को अब और विस्तार मिल रहा है। यहाँ अब बीते एक वर्ष से हर संडे को साइक्लिंग - संडे के रूप में बीकानेर साइकिलिस्ट ग्रुप मना रहा है।  एक वर्ष पूरा होने पर ग्रुप ने सेलिब्रेट किया। एक वर्ष पहले सदस्यों ने मिलकर एक ग्रुप बनाया जिसके आज  50 मेंबर हैं।  ये मेंबर हर रविवार को साइकिल पर 15 से 40 किलोमीटर तक का साइकिल पर सफर तय करते हैं।  साथ ही  पर्यावरण संरक्षण के तहत पेड़ पौधों को लगाते हैं। हरियाली का आनंद लेते हुए साइकिल चलाते हैं।  कथूरिया कॉलोनी में सेलिब्रेशन के दौरान सभी मेंबरों ने अपने अपने अनुभव साझा किए। इस साल में सौ मेंबरों का ग्रुप बनाने का संकल्प किया। ऐसी जानकारी ग्रुप के प्रशांत गुप्ता ने दी। 











Post a Comment

0 Comments