Type Here to Get Search Results !

गंगाशहर की धरा पर प्रथम बार एक साथ 64 तपस्वियों द्वारा अठाई तप



खबरों में बीकानेर 

औरों से हटकर सबसे मिलकर 






🦋गंगाशहर की धरा पर प्रथम बार एक साथ 64 तपस्वियों द्वारा अठाई तप










✍️


 गंगाशहर की धरा पर प्रथम बार एक साथ 64 तपस्वियों द्वारा अठाई तप

– पर्युषण महापर्व पर अठरंगी तप की अनुमोदना में पहुंचे केंद्रीय मंत्री  अर्जुनराम मेघवाल

– 10 वर्ष से लेकर 80 वर्ष तक के तपस्वी बने तप के महायज्ञ में संभागी

30 अगस्त 2022, मंगलवार, गंगाशहर (बीकानेर)

 ध्यान दिवस पर गंगाशहर तेरापंथ भवन में युगप्रधान आचार्य महाश्रमण के अज्ञानुवर्ती मुनि शांतिकुमार एवं मुनि  जितेंद्र कुमार ठाणा–9 के मंगल सान्निध्य में अठरंगी तप एवं 64 अठाई तप का सामूहिक प्रत्याख्यान हुआ। सामुहिक तपोभिनंदन के इस अवसर पर श्रावक समुदाय ॐ अर्हम की ध्वनि द्वारा हर्षाभिव्यक्ति दे रहे थे।

गंगाशहर के इतिहास में यह प्रथम अवसर है जब अठरंगी एवं इतनी अठाई तपस्या एक साथ हुई हो। मुनिश्री की प्रेरणा से हुए इस सामूहिक अठाई तप में 10 वर्ष के बालक–बालिकाओं से लेकर 80 वर्ष तक के वयोवृद्ध श्रावक–श्राविकाओं ने तपस्या में भाग लिया और आठ दिन तपस्या कर पानी के अतिरिक्त कुछ ग्रहण नहीं किया। कई तो ऐसे थे जिन्होंने आज तक उपवास से आगे कुछ नहीं किया था और इस बार आगे बढ़े।

 तपोभिनंदन समारोह में केंद्रीय संस्कृति राज्यमंत्री  अर्जुनराम मेघवाल भी सम्मिलित हुए एवं तपस्वियों के प्रति अनुमोदना प्रकट की।


श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथ सभा के अध्यक्ष  अमरचंद सोनी ने मुनिश्री के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की।












Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies