Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

बीकानेर में मेहंदीपुर बालाजी का 49वां भव्‍य जागरण आयोजित


खबरों में बीकानेर 
औरों से हटकर सबसे मिलकर 





✍️बीकानेर में मेहंदीपुर बालाजी का 49वां भव्‍य जागरण आयोजित










✍️

बीकानेर में मेहंदीपुर बालाजी का 49वां भव्‍य जागरण आयोजित 

बीकानेर । अन्‍नू पान भंडार की ओर से इस वर्ष भी स्‍व. आनंद कुमार तंवर, ब्रजेन्‍द्र तंवर एवं उपेन्द्र तंवर की याद में मेहंदीपुर बालाजी का 49वा भव्‍य जागरण का आयोजन जूनागढ के सामने अंजनी माता मंदिर के आगे 27 अगस्‍त की रात्रि को आयोजित किया गया।


इस आयोजन में बीकानेर के सुप्रसिद्ध भजन गायक लक्ष्‍मण पारीक एंड ऑकेस्‍ट्रा नवल गुरु, गणेश व्यास, भजन सम्राट शंकर व्‍यास, कान्हा बीकानेरी, श्याम देरासरी,बबलू खान, बाबुल सोनी सहित आदि कलाकारो ने अपने भजनो ओर नृत्यों की प्रस्‍तुतियां दी। भजन रात्रि कार्यक्रम का संचालन एकंर नरेश मीर ने किया।











Post a Comment

0 Comments