खबरों में बीकानेर
खबर या कोई लाइन सुनने के लिए सिलेक्ट करके टच करें ।
✍🏻
MGSU : विश्वविद्यालय में स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन
1 जुलाई को चिकित्सक दिवस के अवसर पर महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर में एम.एन. अस्पताल एवं रिसर्च सेन्टर, बीकानेर के तत्वावधान में विश्वविद्यालय में स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया। कुलपति प्रो. विनोद कुमार सिंह की प्रेरणा से आयोजित उक्त शिविर का उद्घाटन विश्वविद्यालय कुलसचिव यशपाल आहूजा द्वारा किया गया।
प्रभारी मीडिया डाॅ. बिट्ठल बिस्सा ने बताया कि स्वास्थ्य जाँच शिविर एम.एन. अस्पताल के चिकित्सक डाॅ. आर.के.गुप्ता, डाॅ. अमिताभ सुथार, डाॅ. दीपिका सिंह, डाॅ. अनिस भाटी एवं तकनीकी कार्मिक विष्णु गोस्वामी, दिपेन्द्र सिंह चैहान, स्वरूप सिंह व नरेन्द्र द्वारा विश्वविद्यालय शिक्षकों, अधिकारियों, कर्मचारियों, सुरक्षा प्रहरियों एवं विश्वविद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों के स्वास्थ्य संबधी जाॅच निःशुल्क कर स्वास्थ्य संबंधी सलाह दी गई।
शिविर के आयोजन हेतु एम.एन. अस्पताल के प्रबंधन एवं चिकित्सकों का कुलपति एवं कुलसचिव द्वारा धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया गया।
0 Comments
write views