Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

निशुल्क बाल अभिरुचि शिविर का समापन


खबरों में बीकानेर

खबर या कोई लाइन सुनने के लिए सिलेक्ट करके टच करें ।




✍🏻


निशुल्क बाल अभिरुचि शिविर का समापन 

- शिविर का संचालन टीम मीरा शाखा बीकानेर द्वारा

   बीकानेर 1 जुलाई 2022
 21 जून से संचालित निशुल्क: बाल अभिरुचि शिविर का समापन 1 जुलाई को किया गया। बच्चों ने इन 11 दिनों में चित्रकला, संगीत, नृत्य -गायन, हैंडीक्राफ्ट आदि का प्रशिक्षण प्राप्त किया। शिविर के समापन पर सभी बच्चों को भारत विकास परिषद मीरा शाखा की तरफ से प्रोत्साहन स्वरूप वॉटर बॉटल व कई बालिकाओं को हाई स्कूल का कोर्स उपलब्ध करवाए गए । बच्चो द्वारा समापन समारोह वाले दिन गीत व नृत्य की प्रस्तुति दी। शाखा जरूरतमंदों के लिए पूरे साल पढ़ने की व्यवस्था कराने पर विचार कर रही है ।  कार्यक्रम में मीरा शाखा की अध्यक्ष रितु मित्तल सहित तमाम पदाधिकारी और प्रशिक्षक उपस्थित रहे। 









Post a Comment

0 Comments