खबरों में बीकानेर
ख
औरों से हटकर सबसे मिलकर
👇
🙏
ख
✍️
सावधान संस्था ने संभागीय आयुक्त को सौंपा छह सूत्री मांगों का ज्ञापन,
ठाकुर भदौरिया द्वारा गंगासिंह जी की मूर्ति के आगे से बेरिकेटिंग हटाने की मांग
बीकानेर। सावधान संस्था के संयोजक दिनेश सिंह भदौरिया ने संभागीय आयुक्त को छह सूत्री मांगो का ज्ञापन दिया है। ज्ञापन में मांग की गई है कि बारिश के मौसम में जूनागढ़ और गिन्नाणी इलाके में बरसाती पानी निकासी के पुख्ता बंदोबश्त नहीं होने के कारण चहुंओर जलभराव के हालात कायम हो जाते है। इससे एतिहासिक जुनागढ़ की नींव खोखली हो रही है और गिन्नाणी इलाके के घरों प्रतिष्ठानों को भी खतरा कायम हो गया है। इसलिये इलाके में बरसाती पानी निकासी के लिये स्थायी समधान कराया जाये। इसके अलावा जुनागढ़ की परिधि में हुए अतिक्रमणों को सफाया कर चहुंओर आरसीसी सडक़ बनाकर पर्यटकों के लिये तांगा सफारी शुरू कराई जाये। ज्ञापन में मांग की गई है कि पब्लिक पार्क के तुलसी सर्किल साइड के मुख्य दरवाजों का सौन्दर्यकरण कराया जाये जो देख रेख के अभाव में जीण शीर्ण हालात में है। ज्ञापन में पब्लिक पार्क के महाराजा गंगासिंह की प्रतिभा स्थल के आस पास लगाये गये यातायात पुलिस के बेरिकेट्स हटवाने की मांग भी की गई है।
0 Comments
write views