Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

मुख्यमंत्री के ओएसडी शर्मा के स्वागत का सिलसिला थमा नहीं


खबरों में बीकानेर



औरों से हटकर सबसे मिलकर





👇



🙏



✍️

मुख्यमंत्री के ओएसडी शर्मा के स्वागत का सिलसिला थमा नहीं

 मुख्यमंत्री के ओएसडी लोकेश शर्मा के बीकानेर प्रवास के दूसरे दिन भी स्वागत का सिलसिला जारी रहा।
        आज सर्किट हाउस में दलित-अल्पसंख्यक वर्ग, सर्वधर्म एकता मंच के बैनर तले पार्षद नंदलाल जावा एवं मंच संयोजक फ़िरोज भाटी ने सूत की माला, सांफ़ा पहनाकर अभिनंदन किया साथ ही वाल्मीकि समाज द्वारा ओम प्रकाश लोहिया, रॉकी पड़िहार, कामराज गोयल एंव भरत चांगरा ने बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की फोटो भेंट की।
       लोकेश शर्मा ने सभी को संबोधित करते हुवे कहा कि हम सबको मिलकर आज से ही सोशस मीडिया के प्लेटफॉर्म के मार्फ़त जुड़ कर 2023 में एक बार फिर कांग्रेस की सरकार इस प्रदेश में बनानी है, कांग्रेस ने सदैव 36 कोम को साथ लेकर चलने पर कार्य किया वही भाजपा ने सदैव धर्म एंव जाति को मुद्दा बनाकर युवाओं को बरगलाया है। 
      स्वागत करने वालों में  कई युवा कांग्रेस जन शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments