Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

आचार्य तुलसी समाधी स्थल के पास बारिश का पानी बना समस्या


खबरों में बीकानेर



औरों से हटकर सबसे मिलकर





👇


🙏



✍️


 आचार्य तुलसी समाधी स्थल के पास बारिश का पानी बना समस्या 

नोखा रोड़ स्थित आचार्य तुलसी समाधी स्थल के पास व आस-पास की गलियों में बारिश के कारण भारी मात्रा में पानी का जमा होने से वहां आने - जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।  शनिवार रात्रि की बारिश के कारण रविवार सुबह वहां रहने वाले दो - तीन लोग पानी की वजह से गिर गए ।  रविवार की बारिश में आचार्य तुलसी समाधी स्थल के पास गली में सीवर लाइन के पास जमीन में गड्ढा हो गया जिसके कारण उसमें पानी का भर गया। जिसके बाद मौहल्ले के कुछ लोगों ने गढ्ढे में से पानी निकाला।  सांयकाल के समय बच्चे खेल रहे थे, उस दौरान एक बच्चा उस गढ्ढे में गिर गया हालांकि उसू मामूली सी चोट ही आई हैं। मौहल्ले वासियों ने बताया कि हमने बहुत बार सीवर लाइन वालों को फोन किया। उनकी उदासीनता से लोगों  में प्रशासन और कांट्रेक्टर के प्रति रोष है। यहां की नालियां भी टूटी हुई हैं जिससे काफी गन्दगी नालियों के बाहर आती रहती है। मौहल्ले वासियों ने प्रशासन से अनुरोध किया हैं कि जल्द से जल्द समस्या का समाधान करवाएं । 



Post a Comment

0 Comments