खबरों में बीकानेर
औरों से हटकर सबसे मिलकर
👇
🙏
✍️
बच्चों ने भाषण, कविता तथा देश भक्ति गीतों की गूंज में मनाया कारगिल विजय दिवस
बीकानेर 26 जुलाई2022
आज 26 जुलाई2022 को कारगिल विजय दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग के आदेशानुसार सन राईज अकादमी मा. विद्यालय रानी बाजार में बीकानेर के शहीदों के लिये श्रद्धांजलि कार्यक्रम रखा गया। इस अवसर पर शाला प्रधानाध्यपिका,समस्त स्टाफ और बच्चों ने बीकानेर के शहीदों के चित्रों पर 11:11 बजे पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया।बच्चों ने उनकी शौर्य गाथाओं को अपने शब्दों में भाषण, कविता तथा देश भक्ति गीत में पिरोकर शहीदों को शब्दांजलि प्रस्तुत की।इस कार्यक्रमका संचालन शाला अध्यपिका सुश्री सीमा पंवार ने अपनी गरिमामय वाणी से कर वातावरण को और अधिक देश भक्ति मय बनाने का प्रयास किया।
शाला प्रधान श्रीमती इन्र्दा बालेचा ने अपने ओजपूर्ण उद्बोधन द्वारा देश की आन,बान,शान की सुरक्षा के लिए उनके जज्बे को सलाम करते हुए बच्चों के दिल में देश सेवा की भावना को जागृत करने का बीजारोपण किया।
कार्यक्रम की समाप्ति भारत माता की जय, जय हिन्द और वन्दे मातरम के नारों के साथ की गई।
0 Comments
write views