Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

आक्रोशित कुत्ते के हमले से मालकिन की मौत अपने हाथ से पालतू पिटबुल को खिलाती थी खाना


खबरों में बीकानेर



औरों से हटकर सबसे मिलकर





👇


🙏



✍️

आक्रोशित कुत्ते के हमले से मालकिन की मौत
अपने हाथ से पालतू पिटबुल को खिलाती थी खाना
पालतू पिटबुल कुत्ते के हमले में महिला की मौत
अपने हाथ से जिसे खिलाती थी खाना, उसी ने ले ली जान
लखनऊ। उत्तर प्रदेश क राजधानी लखनऊ में एक बार फिर खूंखार कुत्ते ने महिला पर जानलेवा हमला कर दिया। घायल 75 वर्षीय
महिला को आनन-फानन में हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई । 

जानकारी के मुताबिक, महिला ने घर में पिटबुल नस्ल का कुत्ता पाला हुआ था, जो उसकी ही मौत का कारण बन गया । शिक्षक पद से रिटायर हुई 75 वर्षीय बुजुर्ग सुशीला त्रिपाठी अपने बेटे अमित त्रिपाठी के साथ कैसरबाग थाना क्षेत्र में रहती थी। सुशीला त्रिपाठी के पति राम नारायण त्रिपाठी की 2015 में मृत्यु हो गई । सुशीला त्रिपाठी के घर में पिटबुल नस्ल के दो कुत्ते पले हुए हैं। बताया जा रहा है कि मंगलवार की सुबह सुशील त्रिपाठी के घर में पले पिटबुल के एक कुत्ते ने उन पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। 

पालतू कुत्ते के हमले में बुरी तरह से घायल सुशीला त्रिपाठी को इलाज के लिए बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। कैसरबाग थाने की चाइना बाजार पुलिस चौकी के इंचार्ज तौहीद अहमद ने बताया कि जिस समय सुशील त्रिपाठी पर उनके पालतू कुत्ते ने हमला किया उ समय सुशीला का बेटा अमित त्रिपाठी जिम गया हुआ था। उनके अनुसार अमित त्रिपाठी जिम ट्रेनर हैं। सुशील त्रिपाठी की आवाज सुनकर घर में रहने वाले किराएदार मौके पर पहुंचे और किसी तरह से आक्रोशित कुत्ते  को एक कमरे में बंद किया और घायल सुशीला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। 

बताया जाता है कि पिटबुल नस्ल के कुत्ते आकार में बड़े और अन्य कुत्तों की अपेक्षा ज्यादा आक्रामक होते हैं। सुशीला त्रिपाठी के घर में पिटबुल कुत्ते लंबे समय से पले हुए थे जिन्हें मृतका अपने हाथों से भोजन भी कराती थी लेकिन मंगलवार की सुबह अचानक
वफादार माने जाने वाले कुत्ते ने आक्रामक रूप अख्तियार किया और अपनी मालकिन सुशीला त्रिपाठी पर हमला करके उन्हें बुरी तरह से लहूलुहान कर दिया। महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। बाद में उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया ।

Post a Comment

0 Comments