खबरों में बीकानेर
खबर या कोई लाइन सुनने के लिए सिलेक्ट करके टच करें ।
बीकानेर : बन रही थ्री स्टोरी बिल्डिंग में लगी आग, फायर बिग्रेड को संकरी गलियों से हुई परेशानी
बीकानेर। शहर के मावा पट्टी बांठिया चौक में निर्माणाधीन तीन मंजिला भवन में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के मुताबिक कुछ ही देर में आग की लपटें विकराल हो उठी। आस पास के लोगों ने उपलब्ध साधनों से आग बुझाने का प्रयास किया, फलस्वरूप आग पर कुछ हद तक काबू पा लिया गया। इलाका कोतवाली थाना का है। घटना की जानकारी मिलने पर थानाधिकारी नवनीत सिंह मौके पर मय जाब्ता पहुंचे और अग्निशमन को बुलवाया। बताया जा रहा है कि शहर की तंग गलियों के कारण अग्निशमन को मौके पर पहुंचने में खासी परेशानी हुई। अग्निशमन की टीम ने आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई। जिसमें निर्माणाधीन सामग्री जलकर राख हो गई है।
0 Comments
write views