खबरों में बीकानेर
औरों से हटकर सबसे मिलकर
👇
🙏
✍️
संभागीय आयुक्त ने मुक्तिनाथ महादेव मंदिर में किया रुद्राभिषेक और पौधरोपण
निशाने पर लगाया तीर*
बीकानेर, 25 जुलाई। श्रावण मास के दूसरे सोमवार को संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के पवन ने ब्रह्म बगीचा स्थित मुक्ति नाथ महादेव का दूध से रुद्राभिषेक किया।
पँडित विजय ओझा के आचार्यत्व में एक दर्जन से अधिक पंडितों ने विधि-विधान से पूजा अर्चना करवाई। ब्रह्म बगीचा प्रन्यास की ओर से संभागीय आयुक्त का अभिनंदन अध्यक्ष तोलाराम पेडीवाल सचिव एडवोकेट हीरालाल हर्ष आदि द्वारा किया गया ।
अपने सम्बोधन में डाॅ. नीरज के पवन ने कहा कि ब्रह्म बगीचा तपस्वियों का स्थान है।
संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल होते हुए नाग चम्पा का पौधा लगाया। पवन ने कहा कि वृक्ष लगाने के साथ ही पहले से लगे हुए वृक्षों की सुरक्षा सुनिश्चित करावे ।
*निशाने पर लगाया तीर*
संभागीय आयुक्त ने एकलव्य तीरंदाजी एकेडमी का अवलोकन किया और राष्ट्रीय तीरंदाजों से मुलाक़ात की । इस अवसर पर डॉ पवन ने तीस मीटर से तीरंदाजी करते हुए बीच गोले में सटीक निशाना लगाया। अन्तर्राष्ट्रीय तीरंदाजी टीम के कोच अनिल जोशी एवं मार्कंडेय पुरोहित ने तीरंदाजी के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
0 Comments
write views