खबरों में बीकानेर
औरों से हटकर सबसे मिलकर
👇
🙏
✍️
रेल दुर्घटना को घटने से बचाने वाले लोको पायलट सम्मानित
संभावित रेल दुर्घटना को घटने से बचाने वाले लोको पायलट सम्मानित*
उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर मंडल के लोको पायलट श्री सतीश चंद्र एन को उनके कार्य के प्रति सतर्क और जागरूक रहते हुए संभावित दुर्घटना को टालने के कारण सम्मानित किया गया है। मंडल के हिसार स्टेशन से दिनांक 30.06.2022 को गाड़ी संख्या 04084 हिसार -जींद पैसेंजर स्पेशल पर ड्यूटी के दौरान लोको पायलट श्री सतीश चंद्र एन ने सिरसा स्टेशन पर गाड़ी के ठहराव पर इंजन के रूटीन चेक के दौरान अंडर गियर सेफ्टी फिटिंग की जांच करते समय पाया कि लोको संख्या 16612 के राइट साइड में रियर बोगी के व्हील संख्या 5-6 के बीच बीम क्रैक ( टूटा हुआ) है । सतीश चंद्र ने शीघ्रता से निर्णय लेते हुए इंजन (लोको)को विफल घोषित कर दूसरे लोको की मांग की गई। इस प्रकार संरक्षा के प्रति इनकी जागरूकता के कारण संभावित दुर्घटना को टाला जा सका। इस सराहनीय कार्य के कारण संभावित दुर्घटना को टाला और जान माल के होने वाले नुकसान को बचाया जा सका। मंडल रेल प्रबंधक श्री राजीव श्रीवास्तव ने सोमवार को मंडल कार्यालय में श्री सतीश चंद्र एन को उनके इस प्रशंसनीय कार्य के लिए नकद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
0 Comments
write views