खबरों में बीकानेर
औरों से हटकर सबसे मिलकर
👇
🙏
✍️
बीकानेर पुलिस : तबादलों की लिस्ट में चारों पुलिस इंस्पेक्टर बीकानेर जिला पुलिस के,
कई थानेदारों को इधर इधर किए जाने की प्रतीक्षा
बीकानेर। रैंज पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश ने गुरूवार को एक आदेश जारी कर रैंज के पांच इंस्पेक्टर और दस सब इंस्पेक्टर के तबादले किये है। तबादलों की लिस्ट चारों पुलिस इंस्पेक्टर बीकानेर जिला पुलिस के है। इनमें सदर थाना प्रभारी सत्यनारायण गोदारा और बीछवाल थाना प्रभारी मनोज शर्मा को श्रीगंगानगर तथा कोटगेट थाना प्रभारी मनोज माचरा को हनुमानगढ़ और जिला पुलिस मुख्यालय में तैनात पुलिस निरीक्षक सुभाष बिजारणियों को चुरू पदस्थापित किया गया है।
इसी तरह सीआई अशोक विश्नोई का हनुमानगढ़ से चूरू तबादला किया है। इसके अलावा दस सब इंस्पेटरों का भी तबादला किया है। जिसमें लूणकरणसर थानाधिकारी सुमन परिहार को चूरू व महिला पुलिस थाने से पिंकी गंगवाल को हनुमानगढ़ लगाया है। इसी तरह शंकरलाल को बीकानेर से चूरू, सुरेश कुमार को हनुमानगढ़ से बीकानेर, विशु शर्मा को हनुमानगढ़ से बीकानेर, चन्द्रभान को हनुमानगढ़ से श्रीगंगानगर, संजूरानी को हनुमानगढ़ से श्रीगंगानगर, सुशीला कुमारी को श्रीगंगानगर से बीकानेर, बलवंत कुमार को श्रीगंगानगर से बीकानेर लगाया है। ये सभी अधिकारी चार सालों से एक जिले में तैनात थे। इसी तरह एक ही जिले में बीस साल वर्ष पदस्थापित श्रीप्रकाश को श्रीगंगानगर से बीकानेर लगाया है। रैंज स्तर पर जारी हुई तबादला सूचि के बाद अब जिला स्तर पर जारी होने वाली तबादला सूचि में बीकानेर जिला पुलिस के कई थानेदारों को इधर इधर किया जायेगा। संभावना है कि बीकानेर में सीएम विजिट के बाद यह तबादला सूचि जारी होगी।
0 Comments
write views