Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

पीर अहमद बख्श चिश्ती का 11 वां उर्स शुरू - चादर और फूल चढ़ाकर दुआ मांगी


खबरों में बीकानेर



औरों से हटकर सबसे मिलकर





👇


🙏



✍️

पीर अहमद बख्श चिश्ती का 11 वां उर्स शुरू - चादर और फूल चढ़ाकर दुआ मांगी
   बीकानेर 14 जुलाई । पीर अहमद बख्श चिश्ती  का 11 वा उर्स गुरुवार को दाऊजी रोड पीर साहब की गली में शुरू हुआ ।
       सज्जादानशीन पीर हफीजुल्लाह चिश्ती ने बताया कि उर्स का आगाज गुरुवार की शाम चादर की रस्म से हुआ । उर्स के प्रथम दिन असर की नमाज के बाद दाऊजी रोड चिश्ती बाबा के आशियाने से चादर निकाली गई । जस्सूसर गेट के बाहर बड़े कब्रिस्तान में पीर अहमद बख्श चिश्ती के मजार पर चादर और फूल चढ़ाकर मुल्क में अमन चैन की दुआ मांगी गई । चादर की रस्म में पीर महबूब बख्श चिश्ती के सज्जादानशीन पीर गुलाम अल्लाह बख्श चिश्ती शामिल थे । इस अवसर पर चिश्ती बाबा के आशियाने पर लंगर, महफिलें मिलाद, तकरीर के कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में सय्यद सोहेल हुसैन चिश्ती ने तकरीर की । पीर हफीजुल्ल चिश्ती ने बताया कि शुकवार और शनिवार की रात महफिलें कव्वाली में जोधपुर के शौकत अंदाज पार्टी रूहानी कलाम पेश करेंगे । शनिवार की शाम बड़े कब्रिस्तान में चिश्ती बाबा के मजार पर कुल की रस्म के साथ उर्स संपन्न होंगे ।

Post a Comment

0 Comments