खबरों में बीकानेर
खबर या कोई लाइन सुनने के लिए सिलेक्ट करके टच करें ।
✍🏻
सीए सदस्यों ने किया झंडारोहण और गाया मोटोसॉंग
बीकानेर। सीए दिवस के उपलक्ष में आई.सी.ए.आई.बीकानेर ब्रांच परिसर में प्रात: 9 बजे ब्रांच अध्यक्ष सीए अंकुश चोपड़ा ने झंडारोहण किया व सीए मोटोसॉग गायन हुआ। चोपड़ा ने बताया कि 1 जुलाई को पूरे भारत में 74वां सीए दिवस मनाया जा रहा है। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित सभी सीए सदस्यों व विद्यार्थियों को सीए दिवस की बधाई दी। बांच के नये कमेटी सदस्य सीए मुकेश शर्मा का सभी उपस्थित सदस्यों ने स्वागत किया। इस अवसर पर बीकानेर ब्रांच के उपाध्यक्ष सीए राहुल पचीसिया, सचिव सीए हेतराम पुनिया, कोषाध्यक्ष सीए अभय शर्मा, सीक ासा चेयरमैन सीए जसवंत सिंह बैद, वरिष्ठ सीए पूनमचंद बोथरा, सीए बी.के. मोदी, सीए परितोष झा,सीए राजेश अग्रवाल के अलावा अनेक सीए सदस्य,नवगठित सीकासा कमेटी के सदस्य व अन्य विद्यार्थी उपस्थित थे। इस अवसर पर बांच अध्यक्ष सीए अंकुश चोपड़ा ने बताया आज शाम को नोखा रोड़ स्थित टी. एम. ऑडिटोरियम में सांस्कृतिक संध्या आयोजित होगी।
0 Comments
write views